May Panchak 2024: मई 2024 में कब से लग रहा है पंचक, इस बीच आएंगी 3 खास पर्व, जानें इसका क्या प्रभाव पड़ेगा
May Panchak 2024: पंचक हर महीने आते हैं. इस साल मई 2024 में पंचक के बीच तीन मुख्य व्रत-पर्व भी आएंगे, ऐसे में इनपर पंचक का क्या प्रभाव पड़ेगा. व्रत-पूजा कैसे होगी. जानें मई पंचक 2024 की डेट
![May Panchak 2024: मई 2024 में कब से लग रहा है पंचक, इस बीच आएंगी 3 खास पर्व, जानें इसका क्या प्रभाव पड़ेगा May Panchak 2024 Start Date Time varuthini ekadashi pradosh masik shivratri vrat during panchak effect May Panchak 2024: मई 2024 में कब से लग रहा है पंचक, इस बीच आएंगी 3 खास पर्व, जानें इसका क्या प्रभाव पड़ेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/763eb64deed209d57269ffc235a5785a1714041302949499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
May Panchak 2024: शादी, मांगलिक कार्य, नए कार्य की शुरुआत आदि शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त पर जरुर विचार किया जाता है ऐसे में इस दौरान पंचक का समय भी ध्यान रखते हैं. क्योंकि पंचक के 5 दिनों को बेहद अशुभ माना जाता है.
इस दौरान किए गए काम का अशुभ परिणाम मिलता है. हर महीने में 27 दिनों के अंतराल पर पंचक नक्षत्र (Panchak Nakshatra) का चक्र बनता रहता है. आइए जानते हैं पंचक मई 2024 में कब लग रहे हैं.
मई पंचक 2024 (May Panchak 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार मई में पंचक 2 मई 2024 गुरुवार दोपहर 02:32 पर शुरू होगा और इसका समापन 6 मई 2024 मंगलवार को शाम 05:43 मिनट पर हो जाएगा.
एकादशी, प्रदोष और मासिक शिवरात्रि व्रत पर पंचक का साया
इस साल 2 मई से शुरू हो रहे पंचक के दौरान तीन बड़े व्रत आएंगे. वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi), प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat)और मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) व्रत पर पंचक का साया मंडरा रहा है. शास्त्रों के अनुसार पंचक (Panchak) में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते लेकिन पूजा-व्रत में इसका कोई असर नहीं होता. ऐसे में बिना अवरोध के आप इन तीनों व्रत में पूजन कर सकते हैं.
पंचक का चंद्रमा से संबंध
चंद्रमा 27 दिनों में सभी नक्षत्रों का भोग कर लेता है, एक राशि में चंद्रमा ढाई दिन और दो राशियों में चंद्रमा (Chandrama)पांच दिन रहता है. इन पांच दिनों के दौरान चंद्रमा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र से गुजरता है और इस कारण ये पांचों दिन पंचक कहलाते हैं.
पंचक में कौन से कार्य न करें ( What not to do during panchak)
- गृह निर्माण
- दक्षिण दिशा की तरफ की यात्रा
- शव जलाना, अंतिम संस्कार करना (इसके लिए विशेष नियम है)
- शय्या बनवाना
- लकड़ी खरीदना
- विवाह, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य
पंचक के 5 प्रकार (Types of Panchak)
पंचक 5 तरह के होते हैं. शास्त्रों में वार के हिसाब से पंचक के नाम का तय किया गया है. हर पंचक का अलग-अलग अर्थ और महत्व है.
- रविवार - रोग पंचक
- सोमवार - राज पंचक
- मंगलवार - अग्नि पंचक
- शुक्रवार - चोर पंचक
- शनिवार - मृत्यु पंचक
गुरुवार और बुधवार से शुरू होने वाले पंचक में भी मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है.
Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी 2024 में कब ? नोट करें डेट, पूजा का शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)