May Panchak 2024: पंचक काल अशुभ माना जाता है. ऐसे में 5 दिन बहुत संभलकर रहना चाहिए. पंचक में किए गए कार्य अशुभ फल देते हैं. व्यक्ति को भविष्य में धन हानि, रोग से पीड़ित, आग लगने का डर आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है.


पंचक के अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर न पड़े, इससे बचने के लिए कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं. वैसे तो पंचक हर महीने आते हैं लेकिन इस बार मई 2024 में पंचक दूसरी बार लग रहे हैं. जानें पंचक की शुरूआत और समाप्ति कब होगी.


मई पंचक 2024 (May Budh Panchak 2024)


29 मई 2024 को रात 08.06 बजे पंचक शुरू हो जाएंगे और इसका समापन 3 जून 2024, सोमवार को प्रात: 01.40 मिनट पर होगा. ऐसे में किसी भी काम को शुरु करना चाहते हैं, मांगलिक कार्य करना है तो 3 जून तक का इंतजार करें.


दोष रहित हैं पंचक


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक वार अनुसार तय होते हैं. साथ ही जब चंद्रमा (Moon) धनिष्ठा, पूर्वा भाद्रपद, रेवती, उत्तरा भाद्रपद, शतभिषा, नक्षत्र में से गुजरता है तो पंचक लगते हैं. बुधवार से शुरू होने वाले पंचक दोष रहित (Panchak dosh) होते हैं. इन्हें अशुभ नहीं माना जाता.हालांकि बुधवार से शुरू होने वाले पंचक में भी कुछ काम वर्जित हैं.


न करें ये काम (Never do these mistake in panchak)


पंचक के दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, गृह निर्माण आदि शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. पंचक की अवधि में चारपाई बनवाने या छत ढलवाने जैसे कार्य करना भी अशुभ माना जाता है. इसके साथ ही पंचक के दौरान पैसों के लेन-देन से जुड़े कार्य करने से भी बचना चाहिए, इससे धन हानि की संभवानाएं होती है. दक्षिण दिशा में यात्रा न करें. लकड़ी भी इक्ठ्‌ठा न करें. पंचक में किसी की मृत्यु हो जाए तो दाह संस्कार के समय शव के साथ पांच कुश या आटे के पुतले भी जलाएं.


May Panchak 2024: मई में दूसरी बार लगने वाले हैं पंचक, इन 5 दिनों में नहीं होंगे शुभ काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.