Som Pradosh Vrat 2024: सोम प्रदोष व्रत शिव जी को प्रसन्न करने का सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है. संतान सुख, शीघ्र विवाह और शादीशुदा जीवन में खुशहाली की प्राप्ति के लिए सोम प्रदोष व्रत किया जाता है.


जिन व्यक्तियों की कुंडली में चंद्रमा खराब असर दे रहा होता है उन्हें सोम प्रदोष व्रत रखने की सलाह दी जाती है. पुराणों में इस बात का जिक्र मिलता है कि प्रदोष व्रत करने से गायों के दान जितना फल प्राप्त होता है. आइए जानते हैं सोम प्रदोष व्रत कैसे करें, उपाय, पूजा विधि क्या है.


सोम प्रदोष व्रत कैसे करें (Som Pradosh Vrat Vidhi)


20 मई 2024 को सोम प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. सोम प्रदोष व्रत यानी सोमवार की त्रयोदशी तिथि के दिन सर्वप्रथम सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. व्रत का संकल्प लें और दिनभर भोजन ग्रहण न करें.


फलाहार कर सकते हैं. शाम को शिव मंदिर में भगवान शिव का बेलपत्र, अक्षत, दीप, धूप, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें.


इसके बाद ‘ओम उमा सहित शिवाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करते हुए एक हवन करें. शिव जी की आरती के बाद दान करें. प्रदोष व्रत के दिन झूठ बोलने, तामसिक भोजन, बुजुर्गों का अनादर करने की गलती न करें. इससे शिव जी नाराज हो जाते हैं.


सोम प्रदोष व्रत उपाय (Som Pradosh Vrat Upay)



  • धन के लिए - पैसों की तंगी चल रही है तो धन प्राप्ति के लिए सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को 11 गोमती चक्र अर्पित करें. शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हुए ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥ ये मंत्र बोलें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

  • संतान के लिए - संतान की इच्छा रखने वालों को सोम प्रदोष व्रत के दिन पंचगव्य से महादेव का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद सुंगधित फूलों से उनका श्रृंगार करें.

  • चंद्र दोष मुक्ति - पौराणिक कथा अनुसार चंद्र देव जब श्राप से पीड़ित थे तो उन्होंने भगवान शिव की उपासना की थी, जिसके प्रभाव से वह दोष मुक्त हो गए थे. सोम प्रदोष व्रत में चंद्र दोष से छुटकारा पाने के लिए दही, घी, दूध, चावल का दान करें. चंद्र दोष से व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.


Mohini Ekadashi 2024: एकादशी व्रत में क्यों की जाती है कथा ? जानें इसका महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.