Meen Rashifal January 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, जनवरी नववर्ष का पहला महीना होता है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि, नए साल 2024 का पहला महीना उनके जीवन में कौन-कौन सी खुशियां लेकर आने वाला है और किन चीजों से उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो ज्योतिष के अनुसार आपके लिए साल का पहला महीना जनवरी कई मायनों में शुभ रहेगा. खासकर रोजी-रोजगार से जुड़े लोगों के लिए समय बढ़िया है. कुछ अटके हुए काम भी इस माह पूरे हो जाएंगे. आइये जानते हैं जनवरी 2024 के लिए मीन राशि वालों का मासिक भविष्यफल (Pisces January Horoscope 2024)-
- साल 2024 का पहला महीना जनवरी शुभताा और सौभाग्य लिए है. इस महीने आप अपनी बुद्धि एवं विवेक से अपने सभी कार्य समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे. हालांकि मनचाही सफलता पाने के लिए आपको जोश में आकर होश खोने और मौसमी बीमारी से बचना होगा.
- माह की शुरुआत से स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिनकी मदद से आप अपनी पारिवारिक एवं निजी समस्याओं को दूर करने में कामयाब होंगे.
- जनवरी का महीना उनके लिए भी गुडलक लिए है जो अपने लिए रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हुए हैं. माह के अंत तक करिअर या कारोबार को लेकर कोई अच्छा अवसर प्राप्त होगा.
- यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपकी यह कामना भी इस महीने पूरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
- मित्रों की मदद से लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको नई योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. माह के उत्तरार्ध में करिअर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी.
- छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि दरकिनार कर दें तो सेहत की दृष्टि से यह माह सामान्य रहेगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.