Meen Rashifal March 2024: मीन राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना सफलता वाला रहेगा. कामकाज में सफलता मिलेगी. साथ ही इंक्रीमेंट या प्रमोशन के भी योग हैं. शिक्षा आदि को लेकर ध्यान दें. सफलता के लिए अधिक मेहनत की जरूरत है. यात्राएं शुभ और सफल होंगी. स्वास्थ्य के लिए भी महीना बढ़िया साबित होगा. आइए जानते हैं मीन राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.


मीन राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Pisces March 2024 Rashifal)


मीन राशि नौकरी-पेशा (Pisces Monthly Job-Career Horoscope): 14 मार्च तक मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपके बॉस और उच्च अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं, जिससे आपकी सैलेरी इंक्रीमेंट संभव है. 14 मार्च से आपकी राशि में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे ज्यादा पैसों के चक्कर मे दो जगह जॉब करने वाले लोग सावधान हो जाएं, क्योंकि कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गुरु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से जॉब में ट्रांसफर संभव है, सिर्फ ध्यान रहे बहुत ज्यादा दूर ट्रांसफर हो तो आप आग्रह करके आपके गृहक्षेत्र में करवाने का प्रयास करें.


14 से 25 मार्च तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपकी सॉफ्ट स्किल और मदद करने का स्वभाव आपके प्रमोशन का कारण बनेगी. 15 मार्च से मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपका पेसा ही आपके सफलता व किस्मत की चाबी बनेगा जिससे आपके नए कॉन्टैक्स बनेंगे.

 

मीन राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education & Sports Horoscope): 14 मार्च तक मंगल की चौथी व सातवीं दृष्टि गुरू व पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए समय अनुकूल है, बस इंतजार है परिणाम आने का. गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध व शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से वास्तुकला, विदेशी भाषा. संचारक छात्र को नए करियर अवसर मिलेंगे. 15 मार्च से द्वादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्कूली छात्र पढ़ाई पर कम, ऑनलाइन गेम्स आदि में ज्यादा समय बिताएंगे, जो परीक्षा के अंक के लिहाज से नुकसानदायक होगा. 14 से 25 मार्च तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे सरकार की तरह से स्कॉलरशिप मिल सकती है.

 

मीन स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health & Travel Horoscope): गुरु की पाचवीं व शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप स्वस्थ और समृद्ध अनुभव करेंगे, जिससे आपमें नया जोश व उत्साह पैदा होगा, 07 से 30 मार्च तक शुक्र का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप महीने में तीन बार बिजनेस को लेकर यात्रा करेगें, व दूसरी या तीसरी यात्रा में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. 14 मार्च से आपकी राशि में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सेहत के हिसाब से आपको हर वक्त किसी के बीमार होने का डर सताएगा.



मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi March 2024 Upay) 



  • 08 मार्च महाषिवरात्रि परः- इस राशि के जातक को रात में पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा करें. साथ ही शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और पूजा कर दान करें. “ऊँ कैलाशपतिये नमः” मंत्र का जाप करें.

  • 24 मार्च होली परः- 50 ग्राम जीरा और 50 ग्राम नमक की आहुति होलिका में दें. अगले दिन एक पीले कपड़े में होलिका दहन की 7 चुटकी राख, 7 तांबे के सिक्के और 11 कौड़ी बांधकर घर के मदिंर में रख दे इससे धन लाभ होता है और तरक्की मिलेगी.