Sun Transit 2021: सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में आत्मा का कारक माना गया है. इतना ही नहीं सूर्य को सभी नव ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. सूर्य प्रकाश है. प्रकाश अंधकार को दूर करता है. इसलिए जीवन में सूर्य का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व विशेष है. सूर्य आज राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिर्वतन को संक्रांति कहा जाता है.


मीन संक्राति कब है?
पंचांग के अनुसार सूर्य 14 मार्च 2021 को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. गणना के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन रविवार को शाम 05 बजकर 55 मिनट पर होगा. यानि सूर्य अब मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि में देव गुरु बृहस्पति की राशि मानी जाती है. जो कि एक जल तत्व राशि भी है. इस दिन अभिजित मुहूर्त का समय दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.


सूर्य राशि परिवर्तन का राशियों पर फल
सूर्य के राशि परिवर्तन का मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके साथ इसक असर देश दुनिया पर पड़ेगा.


मीन संक्राति का धार्मिक महत्व
मीन संक्रांति का धार्मिक महत्व भी है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान, पूजा और दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन से खरमास का भी आरंभ हो रहा है. सूर्य जब गुरु की राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास आरंभ होते हैं. खरमास में मांगलिक कार्यों को वर्जित माना गया है.


मीन संक्रांति पर इन चीजों का करें दान
मीन संक्रांति पर निर्धन लोगों को अन्न आदि का दान करना चाहिए. इसके साथ ही गुड़ और तिल से बनी चीजों का वितरण करना भी शुभ माना गया है. इस दिन क्रोध और गलत कार्यों को करने से बचना चाहिए. सूर्य पिता भी हैं, इसलिए इस दिन पिता का आर्शीवाद प्राप्त करना चाहिए.


सूर्य का राशि परिवर्तन: कुंभ राशि से निकल कर सूर्य अब करेंगे मीन राशि में गोचर, जानें 12 राशियों का राशिफल