Meen Sankranti 2024: मीन संक्रांति कब ? डेट, स्नान-दान मुहूर्त जानें, इस दिन से शुरू होंगे खरमास
Meen Sankranti 2024: एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या के समान ही संक्रांति का महत्व बताया गया है. मार्च में मीन संक्रांति मनाई जाएगी, इस दिन से ही खरमास शुरू हो जाएंगे. जानें मीन संक्रांति की डेट मुहूर्त
Meen Sankranti 2024: संक्रांति एक सौर घटना है, हर महीने जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं उस दिन संक्रांति मनाई जाती है. इस दिन तीर्थ स्थल पर नदी में स्नान, दान और सूर्य को अर्घ्य देना विशेष फलदायी माना गया है.
पितरों की आत्मा की शांति के लिए संक्रांति पर तर्पण करने से परिवार और आने वाली पीढ़ियां सुखमय रहती है. प्रत्येक संक्रांति का अपना अलग महत्व है. मार्च में मीन संक्रांति मनाई जाएगी, इसी दिन से खरमास की शुरुआत होगी. जानें मीन संक्रांति 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.
मीन संक्रांति 2024 डेट (Meen Sankranti 2024 Date)
मीन संक्रांति 14 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. इसी दिन से खरमास शुरू हो जाएंगे. ये दिन सूर्य पूजा के लिए बहुत शुभ फलदायी है.सूर्य देव को प्रकृति के कारक के तौर पर जाना जाता है, इसीलिए संक्रांति के दिन इनकी पूजा की जाती है.
मीन संक्रांति 2024 मुहूर्त (Meen Sankranti 2024 Muhurat)
- मीन संक्रांति पर सूर्य 14 मार्च 2024 को दोपहर 12.46 पर मीन राशि में जाएंगे.
- मीन संक्रान्ति पुण्य काल - दोपहर 12:46 - शाम 06:29
- मीन संक्रान्ति महा पुण्य काल - दोपहर 12:46 - दोपहर 02:46
मीन संक्रांति से शुरू होंगे खरमास
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब गुरु ग्रह की राशि मीन में जाते हैं तो एक माह तक खरमास लग जाते हैं. खरमास को अशुभ माना गया है, इस दौरान सभी मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश आदि शुभ काम नहीं किए जाते, क्योंकि इसका परिणाम अशुभ होता है. इस बार खरमास 14 मार्च 2024 से शुरू होकर 13 अप्रैल 2024 को खत्म होंगे.
मीन संक्रांति महत्व (Meen Sankranti Significance)
धार्मिक मान्यता है कि मीन संक्रांति पर गंगा स्नान करने से व्यक्ति को ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है. देवीपुराण में यह कहा गया है- जो व्यक्ति संक्रांति के पावन दिन पर भी स्नान नहीं करता वह सात जन्मों तक बीमार और निर्धन रहता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य पूजा कर के अर्घ्य देने से शारीरिक परेशानियां दूर होती हैं, भगवान आदित्य के आशीर्वाद से दोष भी दूर हो जाते हैं.
March Panchak 2024: 'चोर पंचक' क्या होते हैं, मार्च में कब से लग रहे हैं ये, जान लें डेट और नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.