Successful Mens Quality: जिन पुरुषों की होती है ऐसी शारीरिक बनावट, वो होते हैं भाग्यशाली
Successful Men quality, Body parts: शरीर के अंगों की बनावट भी लोगों के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है.पुरुषों के अंगों की बनावट उनके भाग्यशाली होने का संकेत देती है.
![Successful Mens Quality: जिन पुरुषों की होती है ऐसी शारीरिक बनावट, वो होते हैं भाग्यशाली Mens body part personality shows his Success Successful Mens Quality: जिन पुरुषों की होती है ऐसी शारीरिक बनावट, वो होते हैं भाग्यशाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/3b6682e3181e25dbc64e0f51ed269efc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Successful Men quality, Body parts: हर व्यक्ति अपने बारे में यह जरूर जानना चाहता है कि क्या उसके जीवन में राजयोग है या नहीं? क्या कभी उसकी किस्मत चमकेगी? सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों की बनावट भी लोगों के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है. तो आइए जानते हैं पुरुषों के अंगों की कैसी बनावट है और उनके भाग्यशाली होने का संकेत देती है.
भाग्यशाली होते हैं ऐसे पुरुष:
1- जिस पुरुष की पीठ कछुए की पीठ के आकार की तरह दिखती है, वह धनवान और भाग्यशाली होता है.
2- जिस आदमी की हथेली की बीचों-बीच तिल होता है तो ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि उन्हें वाहन सुख और समाज में खूब मांग मान-सम्मान प्राप्त होता है. साथ ही ऐसे लोगों के पास पैसों की भी कमी नहीं होती है.
3 - सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन मर्दों की छाती चौड़ी और नाक लंबी हो वो कम उम्र में ही काफी तरक्की पा लेते हैं.
4- यदि किसी पुरुष के पैर में तर्जनी उंगली (अंगूठे के पास वाली उंगली) अंगूठे से बड़ी दिखाई तो उन्हें अच्छी जीवनसाथी की प्राप्ती होती है.
5- वो पुरुषों जिनकी छाती पर काफी बाल होते हैं उन्हें जीवन में खूब सुख और धन प्राप्त होता है. ऐसे लोग स्वभाव से काफी संतुष्ट होते हैं.
6- शान से जीने वाले व्यक्ति के पैर में कमल, रथ अथवा वाण जैसे चिन्ह मौजूद होते हैं. उनके जीवन में खुशियों से भरा होता है.
7- हाथों में 6 उंगलियां पाने वाले स्वभाव के बहुत मेहनती होते हैं. जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
8 -यदि किसी पुरुष की नाभि गहरी और गोल है तो उनके जीवन में दरिद्रता कभी नहीं आती.
Gayatri Jyanti 2022: इस विधि से करें गायत्री मंत्र का जाप, रोग निवारण में है कारगर
Shukrawar Upay: लगातार व्यापार में हो रहा है नुकसान, शुक्रवार को करें ये अचूक उपाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)