4 फरवरी को बुध हुए मार्गी, 3 राशि वालों को करियर में मिलेगी जबरदस्त सफलता
व्यापार और नौकरी दोनों में तरक्की प्राप्त होगी. धन लाभ के योग बनेंगे. इस दौरान आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. जानिए ये किन 3 राशियों के लोग हैं.
Budh Margi 2022: बुध पूरे 21 दिन बाद 4 फरवरी को मार्गी हो गए हैं. बुध की इस चाल से कई राशि वालों को लाभ प्राप्त होता नजर आ रहा है. लेकिन 3 राशि वालों के लिए ये समय सबसे शुभ साबित हो सकता है. आर्थिक उन्नति की प्रबल संभावना है. व्यापार और नौकरी दोनों में तरक्की प्राप्त होगी. धन लाभ के योग बनेंगे. इस दौरान आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. जानिए ये किन 3 राशियों के लोग हैं.
मेष राशि: इस राशि के लोगों को नौकरी में सुनहरी सफलता मिलती हुई नजर आ रही है. वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग खुद का व्यापार चला रहे हैं उन्हें खासतौर से लाभ प्राप्त होगा. धन-धान्य में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का हर काम में भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की काफी प्रशंसा होगी. बॉस के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे.
वृषभ राशि: इस राशि के लोगों के लिए बुध का मार्गी होना काफी शुभ साबित होगा. हर काम में सफलता प्राप्त होती नजर आ रही है. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. नौकरी बदलना चाहते हैं तो ये समय अनुकूल दिखाई दे रहा है. इस समय प्रमोशन होने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा से भी धन लाभ होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
तुला राशि: इस राशि वालों को भी लाभ प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. नये काम की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. धन की बचत कर पाने में आप सफल रहेंगे. निवेश से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद दिखाई दे रही है. अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कर्ज से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को कार्यस्थल में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: