Rashifal Budh Rashi Parivartan: सिंह राशि के लिए अगस्त का महीना महत्वपूर्ण है. सिंह राशि में अगस्त माह का पहला राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 09 अगस्त को ग्रहों के राजकुमार बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.


कर्क राशि में बना है बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga in Cancer)
कर्क राशि में वर्तमान समय में बुध ग्रह मौजूद हैं. कर्क राशि में सूर्य के साथ बुध, बुधादित्य योग बनाए हुए हैं. कर्क राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर अब बुध सिंह राशि की तरफ बढ़ रहे हैं.


बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit 2021)
सिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार 09 अगस्त 2021 को होगा. विशेष बात ये हैं कि इस दिन सावन का तीसरा सोमवार है. वर्तमान में श्रावण मास यानी सावन का महीना चल रहा है. सावन के महीने में सोमवार की पूजा को विशेष माना गया है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली मानी गई है.


सिंह राशि में बुध का गोचर समय (Mercury Transit In Leo 2021)
पंचांग के मुताबिक बुध का राशि परिवर्तन 09 अगस्त 2021 सोमवार को रात्रि 01 बजकर 23 मिनट पर होगा. बुध का गोचर सिंह राशि में 26 अगस्त 2021 तक रहेगा. बुध सिंह राशि के बाद कन्या राशि में गोचर करेंगे.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
बुध का गोचर सिंह राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. सिंह राशि वालों को बुध का राशि परिवर्तन सबसे अधिक प्रभावित करेगा. बुध का गोचर धन योग का निर्माण कर रहा है. धन के मामले में बुध का राशि परिवर्तन लाभ लेकर आ रहा है. इस दौरान रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. बॉस से संबंध मजबूत होंगे. क्रोध पर काबू पाएं नहीं तो परेशानी भी उठानी पड़ सकती है. सेहत का ध्यान रखें. धन का निवेश कर सकते हैं. ये समय अच्छा फल प्रदान करेगा.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: धन के मामले में इन तीन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए, बना रहेगा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद


Transit 2021: सिंह और कन्या राशि में अगस्त के महीने में होगी बड़ी हलचल, सूर्य-बुध और शुक्र ग्रह का होगा राशि परिवर्तन


Chandra Grahan 2021: साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण है महत्वपूर्ण, वृष और वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान