Christmas 2021 Gift: क्रिसमस पर्व (Christmas Festival) को एक ही दिन बाकी है और घरों में क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. क्रिसमस के दिन (Christams) हर कोई एक-दूसरे को गिफ्ट देता है. मान्यता है कि इस दिन सेंटा क्लॉज घर-घर जाकर बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट देते हैं. इतना ही नहीं, इस दिन बच्चों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी गिफ्ट आदि दिए जाते हैं.


घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लगाएं जाते हैं. उन्हें लाइटों और सजावटी सामान से सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री के पास ढेर सारे गिफ्ट (Christmas Tree Gift) रखे जाते हैं, जो कि बच्चों और प्रियजनों में बांट दिए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी खास को कोई स्पेशल गिफ्ट (Special Gift For Christmas) देने की सोच रहे हैं, तो उन्हें वास्तु के अनुसार गिफ्ट (Gift According to Vastu) दे सकते हैं. इससे उनकी किस्मत बदल जाएगी. आइए जानते हैं आप अपने प्रियजन को वास्तु के अनुसार क्या गिफ्ट दे सकते हैं. 


लॉफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)


वास्तु के अनुसार क्रिसमस के खास मौके पर किसी खास व्यक्ति को लॉफिंग बुद्धा दिया जा सकता है. कहते हैं कि अगर ये कोई गिफ्ट में दे तो ही ये लकी साबित होता है. मान्यता है कि इससे जीवन में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है. इतना ही नहीं, इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों या प्रियजन को लॉफिंग बुद्धा दो सकते हैं. कहते हैं कि इसे हमेशा पूर्व दिशा या फिर उगते हुए सूर्य की दिशा में ही रखना चाहिए. तभी ये लाभकारी होता है. 


ऐसी तस्वीर कर सकते हैं गिफ्ट (Christmas Gift)


वास्तु के अनुसार किसी दोस्त या प्रियजन को प्रकृति और हरियाली युक्त तस्वीर या वातावरण आदि की तस्वीर भी दे सकते हैं. मान्यता है कि इस तरह की तस्वीर गिफ्ट में देने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही, स्वास्थय पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है. वहीं, वास्तु जानकारों का कहना है कि फैमिली फोटो गिफ्ट (Family Photo Gift On Christmas) करने से पारिवारिक परेशानियों का अंत होता है. इसके अलावा, चांदी से बनी हुई चीजें जैसे चांदी का सिक्का और भगवान की मूर्ति देने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. 


तो इस तरह की वास्तु गिफ्ट देकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के लिए ये क्रिसमस खास बना सकते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.