Xmas Day 2021 Wishes Messages Send Hd Wallpaper: क्रिसमस (Christmas 2021) का त्योहार देशभर में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कौने में बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. 25 दिसंबर (25December 2021) का दिन दो तरीकों से बहुत खास होता है. पहला तो इस दिन ईमाईयों के भगवान ईसा मीसह का जन्मदिन (Bhagwan Yeshu Birthday) होता है, जिसे दुनियाभर में बहुत ही उत्सुकता के साथ मनाया जाता है. दूसरा 25 दिसंबर का दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता है.
हालांकि, ये त्योहार ईसाईयों के लिए खास है, लेकिन दूसरे धर्म के लोग भी इसे उतनी ही उत्सुकता के साथ मनाते हैं. घर में क्रिसमस ट्री सजाते (Christmas Tree Decoration) हैं. वहीं, बच्चों को सेंटा क्लाउज (Santa Clause) बनाते हैं. स्कूलों आदि में इस पर्व को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. क्रिसमस को बस चंद दिन ही बाती है, ऐसे में लोगों ने अपने प्रियजनों को खास संदेश भेजने शुरू कर दिए. ऐसे में भला आप भी कैसे पीछे रह सकते हैं. आइए डालते हैं इन शुभकामना संदेशों पर एक नजर.
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
मैरी क्रिसमस 2021
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।
Merry Christmas 2021
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस 2021
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये।
Merry Christmas 2021
दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है
दोस्ती की यह दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Merry Christmas 2021
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना
यही सादगी यीशु सा सिखाएगा
Merry Christmas 2021
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.