Merry Christmas 2024 Wishes: ईसाई धर्म से जुड़ी मान्यता के अनुसार 25 दिसंबर को प्रभु यीशू मसीह का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को लोग क्रिसमस डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. ईसाई इस दिन को खुशी और उत्साह के साथ मनाते हुए चर्च जाते हैं, घर को सजाते हैं, एक दूसरे को तोहफे देते हैं, केक काटते हैं, विभिन्न तरह के पकवान बनाते हैं और सगे-संबंधियों को आमंत्रित करते हैं.


क्रिसमस वैसे तो ईसाई धर्म का त्योहार है. लेकिन क्रिसमस का जश्न हर धर्म और समुदाय के लोग मनाते हैं. लोग एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर इस दिन की बधाई भी देते हैं. आप भी अपनों को खूबसूरत बधाई संदेश भेजकर क्रिसमस की शुभकामना दे सकते हैं. यहां देखिए क्रिसमस के खूबसूरत बधाई संदेश (Merry Christmas 2024 Wishes in Hindi)-


सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया.
मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,
क्रिसमस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.




क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
मेरी क्रिसमस 2024



जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो.
मेरी क्रिसमस 2024




सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार
Merry Christmas 2024


क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक को आपके क्रिसमस का त्योहार.




इंसानों के दुख हरने को परमपिता परमेश्वर ने
अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा था
चरनी में अवतरित हुए थे प्रभु यीशु मसीह
प्रभु यीशू धरती से दुखों का नाश करें
और पापों का अंत करें.
क्रिसमस की आपको शुभकामनाएं.




देवदूत बनकर कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियां दे जाएगा.




क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.  


ये भी पढ़ें: Christmas 2024: क्रिसमस की रात करें ये जादुई उपाय, हर विश होगी पूरी






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.