Mesh Rashi Compatibility: इस एक राशि के साथ मेष वालों की बनती है अच्छी जोड़ी, बनते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर
Aries Compatibility: मेष राशि के जातक स्वभाव से निडर और साहसी होते हैं. ये किसी के दबाव में नहीं आते हैं. मेष राशि की जोड़ी सबके साथ नहीं बनती है लेकिन एक राशि के जातक के साथ इनकी अच्छी बनती है.
![Mesh Rashi Compatibility: इस एक राशि के साथ मेष वालों की बनती है अच्छी जोड़ी, बनते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर Mesh rashi aries compatibility with libra for love and marriage best life partner for aries Mesh Rashi Compatibility: इस एक राशि के साथ मेष वालों की बनती है अच्छी जोड़ी, बनते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/a640724903db8875e3fbced8e1c1c1061670065501355343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Match For Aries: हिंदू धर्म में विवाह से पहले वर-वधु की कुंडली मिलाई जाती है. हालांकि कई बार गुण मिलने के बावजूद विवाह में दिक्कतें आने लगती हैं. कई बार तो शादी टूटने की कगार पर भी आ जाती है. ज्योतिष के अनुसार विवाह के मामले हर एक राशि का स्वभाव दूसरी राशि पर निर्भर करता है. एक राशि की कमियां दूसरी राशि के जातक पूरी करते हैं और इस तरह सही जीवनसाथी की तलाश पूरी होती है. आइए जानते हैं कि मेष राशि के जातकों के लिए किस राशि के लोग सही जीवनसाथी साबित होते हैं.
दिल खोल कर प्रेम जताते हैं मेष राशि वाले
मेष राशि के जातक स्वभाव से निडर और साहसी होते हैं और किसी भी तरह के दबाव में नहीं आते हैं. यह लोग अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से जाने जाते हैं. इनकी लव लाइफ हमेशा पटरी पर चलती है क्योंकि यह अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए उनके पसंद का हर काम करते हैं. हालांकि यह लोग अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं और जल्दी समझौता नहीं करते हैं. इसलिए पार्टनर के साथ इनकी अनबन चलती रहती है. यह लोग अपने साथी को कभी भी बीच रास्ते में नहीं छोड़ते हैं. इस राशि के लड़के बहुत भरोसेमंद होते हैं और प्रेम का इजहार करने में बिल्कुल नहीं झिझकते हैं.
मेष के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष राशि वालों के लिए तुला राशि के जातक बेस्ट लाइफ पार्टनर माने जाते हैं. मेष राशि के जातक बहुत गुस्सैल स्वभाव के होता हैं जबकि तुला राशि वाले अपने संतुलित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. तुला राशि के लोग किसी के साथ भी सामंजस्य बिठा लेते हैं. ऐसे में मेष राशि वाले इनके साथ बड़ी सुकून की जिंदगी बिताते हैं. यह दोनों साथ में काफी अच्छा समय व्यतीत करते हैं. लड़ाई-झगड़े के बावजूद दोनों राशि के जातक एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं. मेष और तुला राशि के जातक आपस में अच्छी जोड़ी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें
नया साल शुरू होने से पहले घर में लाएं फेंगशुई की ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)