Mesh Rashifal July 2024: मेष राशि वालों के लिए जुलाई 2024 का महीना अच्छा रहेगा. ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव और इससे बनने वाले योग बिजनेस में आपको लाभ कराएंगे. यात्रा करते समय थोड़ा ध्यान रखें..


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मेष राशि (Aries Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.


मेष राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Aries July 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 11 जुलाई तक मंगल (Mangal) आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे मोबाईल ऐसेसरीज बिजनेस और पेस्ट कंट्रोल का व्यापार करने वालों के लिए जुलाई मंथ अनुकूल रहेगा. 18 जुलाई तक बुध का द्वादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विदेश माध्यमों से भी धन लाभ होने के योग बनेंगे.


07 से 18 जुलाई तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) रहेगा जिससे होम क्लिनिंग बिजनेस, फुटवियर बिजनस और कपड़े के बिजनस में प्रगति होगी, जिससे आप अपने व्यापार को नई दिशा दे पाएंगे.


12 जुलाई से द्वितीय भाव मंगल-गुरु का पारिजात योग (Parijat yog) रहेगा जिससे अगर आप व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं तो उसके लिए यह महीना आपके लिए अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है. 07 से 30 जुलाई तक शुक्र-शनि का षडाष्टक दोष रहने से पेट फूड स्टोर बिजनेस, ऑनलाइन टीचिंग बिजनसमैन को आर्थिक रूप से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से करियर के दृष्टिकोण से यह महीना नौकरी पेशा वालों के सैलरी और प्रमोशन (Promotion) के लिए अनुकूल रहेगा. महीने की शुरुआत से 18 जुलाई तक बुध का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जो आपकी स्थितियों को प्रबल बनाएंगे.


12 जुलाई से द्वितीय भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपके काम की प्रगति से संतुष्ट नजर आएंगे और उसके कारण आपको अच्छी पदोन्नति हो सकती है.


16 जुलाई से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से एकाउंट्स डिपार्टमेंट, फाइनेंस डिपार्टमेंट, सेल्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों का वर्चस्व बढ़ेगा. बस आपको अपने काम से खुद के साथ-साथ अपने अधिकारियों को संतुष्ट करने की कोशिश करनी चाहिए. करियर के मोर्चे पर आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 06 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे प्रेम जीवन की ओर देखा जाए तो अच्छा रहेगा. विवाहितों के लिए महीना का शुरुआत अनुकूल रहेगा क्योंकि 11 जुलाई तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप और आपके जीवन साथी के मध्य अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा. 12 जुलाई से शुक्र-शनि का षडाष्टक दोष रहने से एकस्ट्रा मेरिटल अफेयर की और आपके कदम बढ़ सकते है.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): शनि (Shani Dev) की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से क्लॉदिंग और टेक्सटाइल, फैशन डिजाइन स्टूडेंट्स के विदेश जाने के योग प्रबल बनेंगे और जो लोग इस दिशा में पहले से प्रयास कर रहे हैं उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है.16 जुलाई से पंचम भाव पापकर्त्तरी दोष में रहेगा जिससे खर्चे अप्रत्याशित रूप से बढ़ते हुए नजर आएंगे.


आपको शिक्षा के क्षेत्र में गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहने से आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. 12 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से पर्यावरण विज्ञान के स्टूडेंट्स और लर्नर्स को किसी भी तरह के जोखिम लेने से बचना होगा.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): जुलाई महीना आपके स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने की संभावना है. क्योंकि राहु (Rahu) की सातवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशानी बढ़ा सकती हैं, जिसके चलते यात्रा करनी पड़ेगी. 19 जुलाई से बुध का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आपको त्वचा संबंधित समस्याएं, आंखों में परेशानियां, चकत्ते पड़ जाना या किसी तरह की एलर्जी होने की संभावना बढ़ सकती है.


इसके अधिक अनियमित रक्तचाप और रक्तचाप से जुड़ी अन्य समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना भी बन रही है.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi 2024 Upay)


06 जुलाई गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए हल्दी की माला से यथासंभव बगलामुखी मंत्र का जप करें. घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरुवर को पीले पुष्प अर्पित करते हुए विभिन्न फलों का भोग लगाएं और गरीबों को अपनी श्रद्धानुसार हल्दी के साथ चने की दाल करें.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध व पीले पुष्प चढ़ाएं एवं चंदन की माला से 108 बार पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें, धन-धान्य में वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें: Safalta Ka Mantra: इन आदतों को अपना कर आप भी बन सकते हैं सफल, जान लें काम की ये बातें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.