Mithun Rashifal June 2024: मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई 2024 का महीना सामान्य रहेगा. इस महीने आपके धन के खर्च पर ध्यान रखना होगा. नौकरी पेशा वालों के लिए समय अच्छा है. वहीं प्रेमी जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं.
आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.
मिथुन राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Gemini July 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से लेकर 15 जुलाई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ऑलनाइन कपड़े का बिजनेस, हेंड प्रिंटेड गॉरमेंट बिजनस, जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग बिजनसमैन के लिए यह महीना मिश्रित फलदायी रहेगा. 11 जुलाई तक मंगल एकादश भाव में विराजित रहेंगे, जिससे आर्थिक चुनौतियां आती-जाती रहेंगी. लेकिन आपको धन के सुचारू आवागमन को ध्यान देना होगा.
12 जुलाई से द्वादश भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा. ऐसे में पार्टी ऑर्गेनाइजर (Party Organiser),पैंकेजिंग रिसाइक्लिंग, गिफ्ट शॉप जैसे बिजनसमैन के लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. यह यात्राएं आपके लिए लाभदायक होंगी और उनसे लाभ होगा.
19 जुलाई से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे व्यापार में उन्नति होगी. और चल रही पुरानी समस्याएं खत्म होंगी. 12 जुलाई से मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन के लिए जुलाई का महीना अनुकूल रहने वाला है. आपके व्यापार में वृद्धि के प्रबल योग बनेंगे.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 11 जुलाई तक मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे खासकर करियर पर ध्यान देने की जरूर पड़ेगी. गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों के लिए राहत की बात होगी कि सीनियर्स आपके पक्ष में रहेंगे और आपके काम से संतुष्ट होंगे इसलिए आपको बहुत लाभ मिल सकता है,
07 से 18 जुलाई तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे ट्रेडिंग एम्प्लॉइड, मार्केटिंग एम्प्लॉइड पर्सन को धन प्राप्ति या पुराना कोई इंसेंटिव भी प्राप्त हो सकता है. लेकिन अपनी ओर से ऑफिस में किसी भी वाद विवाद को बढ़ने ना दें नहीं तो मुसीबत आ सकती है.
राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से ऑफिस में आपका अपने आसपास के माहौल को देखकर मन खराब होगा. आप अपने आसपास के लोगों से झगड़ा कर सकते हैं. यह वाद विवाद बढ़ सकता है और इसका असर आपकी नौकरी पर नकारात्मक रूप से पड़ने की प्रबल संभावना बन सकती है. इसलिए बहुत हद तक सावधानी बरतें.
गुरु का द्वितीय भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा. जिससे ज्वेलरी एण्ड हेंडीक्राफ्ट कर्मचारियों को किसी ना किसी तरह से धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 06 जुलाई तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल समय रहेगा, आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा. 11 जुलाई तक मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वैवाहिक जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने विवाहित जीवन में सुख की प्राप्ति होगी.
07 से 18 जुलाई तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपकी इच्छाओं को बल मिलेगा. आपकी इच्छाओं को पंख लगेंगे और आप अपने प्रियतम के साथ प्यार में खोए रहेंगे. गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहने से बीच-बीच में अहम का टकराव हो सकता है. लेकिन इन्हीं ग्रहों की कृपा से आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है. इसलिए आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो अपने प्रेमी से विवाह के बारे में स्पष्ट रूप से बातचीत करें.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 07 से 30 जुलाई तक गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे आपके विदेश जाने के योग बन सकते हैं. इसलिए लिए समय आपके अनुकूल रहेगा. 07 से 18 जुलाई तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे परीक्षार्थियों को सुखद परिणामों की प्राप्ति होगी.
इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी होगी लेकिन सही तरीके से पढ़ाई करना लाभदायक रहेगा. 11 जुलाई तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से किसी बड़ी र्स्पोट्स एक्टिविटि में भाग लेकर खिला़डियों के लिए जुलाई महीना शुभ फलदायक रहेगा. आप अपने फील्ड में अपना ही पुराना रिकॉड तोड़ने में सफल होंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): 11 जुलाई तक मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य में उत्तरार्ध में कुछ कमियां रह सकती हैं. गुरु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनेस के लिए किया गई यात्रा सफलता दिलाएगी. जुलाई महीना स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक-ठाक रहने की संभावना है. लेकिन सीने में संक्रमण या जलन जैसी समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi 2024 Upay)
06 जुलाई गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है. ऊँ ऐं हृं क्लीं चामण्डायै विच्चै मंत्र का जप करें. अंधकार में भक्तों का मार्गदर्शन, शत्रु संहार और अग्निकांड आदि का शमन करती है.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरुवर को चन्दन की धूप-दीप करते हुए पीले फलों का भोग लगाएं.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- शांति और समृद्धि के लिए शिवजी को धतूरा, फूल, भांग एवं अष्टगंध चढ़ाकर पार्वतीनाथाय नमः का जाप करें.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi in Parliament: संसद में राहुल गांधी ने क्यों दिखाई भगवान शिव की फोटो? जानें इसका धार्मिक मतलब
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.