Mithun Sankranti 2020 Rashifal: 14 जून 2020 को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. अभी ये वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है, आइए जानते हैं मिथुन संक्रांति का राशिफल.


मेष राशि: सूर्य का तृतीय भाव में गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ होने जा रहा है. सूर्य का यह परिवर्तन बिजनेस और धन के मामले में अच्छा फल प्रदान करेगा. इस दौरान उन कार्यो को भी पूरा करने का अवसर मिलेगा जो लंबे समय से अटके पड़े हैं. शत्रु पराजित होंगे. मान सम्मान की दृष्टि से भी सूर्य का यह परिवर्तन आपके लिए बहुत अच्छा होने जा रहा है. करियर बनाने में जुटे युवाओं को अच्छी खबर मिल सकती है.


वृषभ राशि: आपकी राशि से द्वितीय भाव में सूर्य के होने से आर्थिक रूप से शुभ फल देगा. निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये समय उचित है. लेकिन बिजनेस में हानि की स्थिति बन सकती है इसलिए सचेत रहें. सूर्य का यह गोचर संबंधों को खराब करा सकता है. इसलिए वाणी पर संयम बरतें. कोई रोग परेशान कर सकता है. यह समय आपके लिए सर्तक रहने का है.


मिथुन राशि: ग्रहों के अधिपति आपकी राशि में आ रहे हैं. इसलिए ये आपको मिलेजुले फल प्रदान करेंगे. आपके कर्मों के आधार पर आपको लाभ और हानि होगी. इस दौरान जॉब को लेकर दिक्कत हो सकती है. संबंध बिगड़ सकते हैं और घर परिवार में भी रिश्तें प्रभावित हो सकते हैं. मान सम्मान में कमी आ सकती है यहां तक की कोई आरोप भी लग सकता है. इसलिए सूर्य की उपासना करें और धैर्य के साथ इस समय को बिताएं. पेट संबंधी कोई रोग भी हो सकता है.


कर्क राशि: आपकी राशि से 12 वें भाग में सूर्य धन हानि का करक बन सकते हैं. व्यापार के मामले में यह समय जल्दबाजी का समय नहीं है इसलिए सोच विचार कर ही निर्णय करें. बॉस से मनमुटाव हो सकता है. विवाद से बचें और बुराई न करें.


सिंह राशि: 11 वें भाव में होने से सूर्य आपके लिए अच्छे फल लेकर आ रहे हैं. इस दौरान सूर्य कई क्षेत्रों में विशेष प्रगति के कारक बनेंगे. नौकरी, व्यापार, सामाजिक स्तर पर भी लाभ प्रदान करेंगे. इस समय का भरपूर उपयोग करें ये समय आपकी तरक्की के रास्ते खुलेगा और लाभ भी प्रदान करेंगा. सूर्य का गोचार समाज में सम्मान भी दिलाने जा रहा है. पिता की सेवा करें, सूर्य प्रधान मित्र या भाई का आदर करें.


कन्या राशि: दसवें भाव में सूर्य का गोचर होने से कर्म क्षेत्र में विशेष लाभ होगा. कार्य में सफलता मिलेगी, प्रमोशन की भी स्थिति बन सकती है. परिवार में अच्छा समय बितेगा. अधिनस्थ कर्मी भी प्रसन्न रहेंगे और उच्च पदों पर आसीन लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. कुछ नए विचार आ सकते हैं जो भविष्य की दिशा को तय करने में मदद करेंगे.


तुला राशि: नवम भाव में सूर्य का गोचर यहां पर परेशानी बढ़ा सकता है. शत्रु परेशान कर सकते हैं. इससे बचने की जरुतर है. मानसिक तनाव हो सकता है. अपनों से संबंध भी खराब हो सकते हैं. इसलिए तर्क विर्तक और वाद विवाद से बचें. पिता का आर्शीवाद लें और सूर्य मंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा.


वृश्चिक राशि: आठवें भाव में सूर्य का होना आपकी सेहत के लिए कुछ दिक्कत प्रदान कर सकता है. वाद विवाद की स्थिति से बचें नहीं तो कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने की स्थिति बन सकती है. वैवाहिक जीवन में भी परेशानी आ सकती है इसलिए सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने की कोशिश करें. जॉब में परेशानी आ सकती है. रक्त संबंधी कोई रोग भी हो सकता है.


धनु राशि: सातवें भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कत पैदा कर सकता है. अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती है. रोग से बचने की जरुरत है. जॉब को लेकर भी चिंता रहेगी. व्यापार के लिए भी यह समय ठीक नहीं है. बच्चों की सेहत को लेकर तनाव हो सकता है. रूका हुआ धन प्राप्त होगा.


मकर राशि: छठवें भाव में सूर्य का आना आपके लिए शुभ है. कई क्षेत्रों में लाभ की स्थिति बनेगी. जॉब, व्यापार में सफलता मिलेगी. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. लंबे समय से कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा. घर का माहौल भी अच्छा रहेगा और अच्छा समय बितेगा.


कुंभ राशि: पचंम भाव में सूर्य का गोचर सेहत को प्रभावित कर सकता है. आपके कार्यों को बाधा पहुंचाने की कोशिश हो सकती है. इस समय शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. भविष्य को लेकर अधिक सोचेंगे. दोस्तों की मदद से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी कुछ नया करने की योजना बन सकते हैं.


मीन राशि: चौथे भाव में सूर्य का आना कई क्षेत्रों में लाभ की स्थिति बना रहा है. जॉब और बिजनेस के मामले में अच्छे फल प्राप्त होंगे. जमीन संबंधी मामलों में सावधानी बरतें. परिवार में कोई दिक्कत हो सकती है जिससे तनाव हो सकता है. लेकिन संयम बनाए रखें.


Chanakya Niti: दुश्मन जब शक्तिशाली हो तो ऐसे दें उसे मात, अपनाएं ये रणनीति