Mohini Ekadashi 2022 Upay: आज 12 मई दिन गुरुवार है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत (मोहिनी एकादशी व्रत) आज है. ज्योतिष शास्त्र की काल गणना के अनुसार इस दिन धन प्राप्ति के विलक्षण योग बन रहे हैं. व्रत पूजा के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय करने की आवश्यकता है, जिससे आप पर और आपके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी. भगवान विष्णु का सर्वविदित जनकल्याणकारी मोहिनी स्वरुप का अवतार इसी दिन हुआ था. इसलिए वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पूजा अर्चना करने से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है. आज के दिन गुरुवार होने की वजह से देवों के गुरु बृहस्पति देव की भी कृपा प्राप्त होगी.


मोहिनी एकादशी 2022 -शुभ योग


आज का दिन देवताओं के गुरु, गुरु बृहस्पति देव का दिन है. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इस समय मातंग नाम का शुभ योग भी बन रहा है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की आराधना का दिन है. इसलिए आज के शुभ योग में की जाने वाली पूजा अर्चना से विशेष फल प्राप्त होगा.


मोहिनी एकादशी 2022 को करें ये उपाय



  • आज के दिन सुबह सुबह स्नान करके पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु को और माता लक्ष्मी को पीले आसन पर बिठाकर दक्षिणावर्ती शंख से जलाभिषेक करें.

  • आज के दिन तुलसी दल न तोड़ें, बाल और नाखून न काटे, मांस मदिरा से परहेज करें और चावल का सेवन कतई न करें.

  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा, अर्चना और आरती के साथ साथ गुरु बृहस्पति देव की भी आराधना करें इससे आपको विशेष कृपा प्राप्त होगी.

  • शंख को माता लक्ष्मी का भाई भी कहा जाता है, इसलिए आज के दिन दूध में केसर मिलाकर दक्षिणावर्ती शंख से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का अभिषेक करें. उसी दूध का सेवन स्वयं करें. परिवार के अन्य सदस्यों को भी यही दूध पिलाएं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आप शारीरिक कष्टों, आने वाली बाधाओं और आर्थिक संकटों से मुक्त हो जाएंगे.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.