Mohini Ekadashi 2022: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के रूप में माना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का अवतार लेकर देवताओं को अमृत का पान कराया था. इसी दिन देवासुर संग्राम का अंत हुआ था. साल 2022 में 12 मई दिन गुरुवार को मोहिनी एकादशी मनाई जाएगी.


ग्रहों का संयोग


ज्योतिष काल गणना के अनुसार 12 मई को चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा, शनि कुंभ राशि में और बृहस्पति मीन राशि में रहेंगे. साथ ही दो और ग्रह अपनी स्वराशि में रहेंगे. जिसके कारण यह एक उत्तम संयोग बन रहा है. यह संयोग राजयोग के समान फल प्रदान करेंगे. 12 मई को गुरुवार होने के कारण विष्णु भगवान का प्रिय दिन भी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है.


मोहिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त (Mohini Ekadashi 2022 Shubh Muhurt)



  1. मोहिनी एकादशी तिथि का आरंभ: 11 मई 2022 को शाम 7:31 से

  2. मोहिनी एकादशी तिथि का समापन: 12 मई 2022 को शाम 6:51बजे

  3. मोहिनी एकादशी व्रत पारण समय: 13 मई 2022 को प्रातः 7:59 तक


मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व


हिंदू मान्यताओं में मोहिनी एकादशी व्रत का विशेष महत्व है.



  • एकादशी के व्रत का पालन करने वाले को धन संपदा की प्राप्ति होती है.

  • मानसिक शांति मिलती है, शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है.

  • एकादशी का व्रत रखने वाला मोह माया जैसे बंधनों से मुक्त हो जाता है.

  • विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने में यह व्रत लाभकारी सिद्ध होता है.

  • मोहिनी एकादशी के व्रत से भक्त जन्म और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त हो जाता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.