Mohini Ekadashi 2022 : एकादशी दो दिन बाद पड़ रही है, बेहद खास है वैशाख मास की ये एकादशी की तिथि
Mohini Ekadashi 2022 : 10 मई को नवमी की तिथि है. भगवान विष्णु के भक्तों को एकादशी की तिथि इंतजार है. वैशाख शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है.
Mohini Ekadashi 2022 : हिंदू पौराणिक कथाओं में एकादशी तिथि को विशेष माना गया है. एकादशी तिथि की गिनती शुभ तिथियों में की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसरर एकादशी की तिथि प्रत्येक माह में दो बार आती है. इस दिन व्रत रख कर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को अधिक प्रिय है. एक पौराणिक मान्यता के अनुसार एकादशी देवी ने मुर नामक राक्षस का वध किया था. इस दिन कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए, तभी इस व्रत का पूर्ण का लाभ प्राप्त होता है.
मोहिनी एकादशी 2022 कब? (Mohini Ekadashi 2022 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार मोहिनी एकादशी 12 मई 2022 को है. मोहिनी एकादशी की तिथि 11 मई को शाम में 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर 12 मई को शाम में 6 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी.
मोहिनी एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा (Mohini Ekadashi 2022 Parana Time)
मोहिनी एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है. जिन लोगों ने मोहिनी एकादशी का व्रत ने 12 मई को रखा है. वे अगले दिन अर्थात 13 मई को पारण करें. धार्मिक मान्यता है कि त्रयोदशी में एकादशी व्रत का पारण करना अशुभ फलदायी होता है. पारण का शुभ मुहूर्त 13 मई 2022 को प्रातः 7:59 तक रहेगा.
मोहिनी एकादशी का महत्व (Mohini Ekadashi 2022 Importance)
इस मोहिनी एकादशी को विशेष माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शनि और गुरु अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. शनि कुंभ और गुरु मीन राशि में गोचर करेगें. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन जब एकादशी की तिथि पड़ती है तो इसे अत्यंत शुभ और श्रेष्ठ फलदायी माना जाता है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Dev : शनि देव की बनी हुई है इन राशियों पर विशेष दृष्टि, जानें राशिफल
Mohini Ekadashi 2022 : मोहिनी एकादशी व्रत में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, रखना चाहिए संयम