Mohini Ekadashi 2022: शुभ मुहूर्त में ही करें पारण, वरना नहीं मिलेगा मोहिनी एकादशी का पूरा लाभ
Mohini Ekadashi 2022: हिंदी पंचांग के अनुसार, साल 2022 की मोहिनी एकादशी का व्रत 12 मई को रखा जाएगा. एकादशी व्रत में पारण बहुत ही विशेष स्थान रखता है. व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में ही किया जाना चाहिए.

Mohini Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी का स्मरण, बंदन और पूजन करने से व्रती को अमोघ फलों की प्राप्ति होती है.
मोहिनी एकादशी 2022 कब?
इस साल मोहिनी एकादशी 12 मई 2022 को है. मोहिनी एकादशी की तिथि 11 मई को शाम में 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर 12 मई को शाम में 6 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी.
मोहिनी एकादशी व्रत के पारण का समय: मोहिनी एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है. जिन लोगों ने मोहिनी एकादशी का व्रत 12 मई को रखा है. वे अगले दिन अर्थात 13 मई को पारण करें. धार्मिक मान्यता है कि त्रयोदशी में एकादशी व्रत का पारण करना अशुभ फलदायी होता है. धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि एकादाशी व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में न करने से एकादशी व्रत का लाभ उसे प्राप्त नहीं होता तथा वह नरकगामी होता है. इस लिए व्रती को पारण का समय व शुभ मुहूर्त जरूर नोट कर लेना चाहिए और शुभ मुहूर्त में ही पारण करना चाहिए.
मोहिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त (Mohini Ekadashi 2022 Shubh Muhurt)
- मोहिनी एकादशी तिथि का आरंभ: 11 मई 2022 को शाम 7:31 से
- मोहिनी एकादशी तिथि का समापन: 12 मई 2022 को शाम 6:51बजे
- मोहिनी एकादशी व्रत पारण समय: 13 मई 2022 को प्रातः 7:59 तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

