Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का व्रत आज 19 मई, रविवार को रखा जा रहा है. मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख माह (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.


मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi)  व्रत का पारण (Vrat Parana) अगले दिन किया जाता है.

यानि 20 मई को मोहिनी एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. 


मोहिनी एकादशी व्रत पारण 2024 (Mohini Ekadashi 2024 Vrat Parana Time)



  • इस दिन व्रत पारण का समय है सुबह 05.28 मिनट से सुबह 08.12 मिनट तक.

  • पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय है दोपहर 3:58 मिनट


एकादशी व्रत द्वादशी तिथि पर ही क्यों खोलते हैं ? 


एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं. एकादशी व्रत का पारण हमेशाअगले दिन किया जाता है. 
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि (Dwadashi tithi) समाप्त होने से पहले करना जरुरी होता है.
अगर द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद करें.
इस बात का खास ख्याल रखें कि द्वादशी तिथि के अंदर पारण न करना पाप करने के समान होता है.


एकादशी का पारण समय प्रातःकाल (Early Morning) होता है. व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को मध्याह्न (Afternoon) के दौरान व्रत तोड़ने से बचना चाहिए. 
अगर किसी कारण से कोई प्रातःकाल पारण नहीं कर पाया तो उसे मध्याह्न (Afternoon) के बाद पारण करना चाहिये.


कैसे करें एकादशी व्रत का पारण ?



  • एकादशी व्रत का पारण किसी भी मीठी चीज से कर सकते हैं.

  • इसके लिए भगवान को भोग में मिठाई, फल लगा सकते है.

  • पारण के भोजन में सेम की सब्ज़ी खाने का भी विशेष महत्व माना जाता है. 

  • पारण के दौरान आप सूखे मेवे जैसे कि बादाम, पिस्ता, अखरोट, और किशमिश भी खा सकते हैं.

  • दूध से बनी मिठाई या चीजें एकादशी व्रत में खाए जा सकते हैं.


Astrology: लोहे का छल्ला कब पहनना चाहिए, बिना कारण इसे धारण करने की भूल मत करना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.