Ekadashi in May 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बड़ा महत्व है. यह दिन भगवान श्रीहरि विष्णु (Vishnu ji) की पूजा के लिए समर्पित होता है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से जन्म जन्मांतर के पाप भी दूर हो जाते हैं, धन की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद विष्णु जी के चरण कमलों में स्थान प्राप्त होता है.


कहा जाता है कि, हिंदू धर्म में सभी को एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए. यदि आप किसी कारणवश एकादशी का व्रत नहीं करते तो भी एकादशी के दिन से जुड़े नियमों का पालन जरूर करें. बता दें कि हर माह दो एकादशी तिथि पड़ती है. इस तरह से पूरे साल में कुल 24 और अधिकमास होने पर 26 एकादशी तिथि पड़ती है.


हर एकादशी तिथि का अपना विशेष महत्व होता है और अलग-अलग नाम भी होते हैं. बात करें मई महीने में पड़ने वाली एकादशी की तो, इस महीने दो एकादशी का व्रत रखा जाएगा और ये दोनों बहुत ही खास है. क्योंकि दोनों एकादशी में भगवान विष्णु के विशेष अवतारों की पूजा होगी.


वरुथिनी एकादशी 2024 आज (Varuthini Ekadashi)


आज शनिवार, 04 मई 2024 को मई की पहली एकादशी का व्रत है. इस एकादशी का नाम है वरुथिनी एकादशी, जोकि पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को पड़ती है. इस एकादशी में भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा होती है. इसे सौभाग्य प्रदान करने वाली एकादशी कहा जाता है.


वरुथिनी एकादशी के बाद कौन सी एकादशी (Mohini Ekadashi 2024)


वरुथिनी एकादशी के बाद वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी में भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार (Mohini Avatar) की पूजा होती है. 18 मई को सुबह 11:23 से एकादशी तिथि शुरु जाएगी, जिसका समापन अगले दिन दोपहर 01:50 पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत रविवार, 19 मई 2024 को रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2024: कैसे हुई वरुथिनी एकादशी व्रत की शुरुआत, इसके क्या-क्या हैं लाभ, जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.