Mokshada Ekadashi 2019: 8 दिसंबर को है मोक्षदा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और मोक्ष प्राप्ति के उपाय
यहां जानिए मोक्षदा एकादशी 2019 कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसके साथ ही व्रत को रखने वालों को अपने भोजन में क्या लेना चाहिए, यहां सारी जानकारी मिल जाएगी.
नई दिल्लीः हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का एक अलग ही महत्व होता है. वैसे तो हर महीने में 2 एकादशी व्रत आते हैं लेकिन साल में आने वाले कुछ एकादशी व्रत बेहद खास महत्व रखते हैं. उन्हीं में से एक है मोक्षदा एकादशी. माना जाता है कि मोक्षदा एकादशी पितरों के लिए मोक्ष के द्वार खोलने वाली एकादशी होती है.मोक्षदा एकादशी व्रत के बहुत ही शुभ फल होते हैं. कहते हैं इस व्रत के प्रभाव से आप जीवन में सबकुछ पा सकते है. हिन्दू धर्म के मुताबिक मोक्ष प्राप्त किए बिना इंसान को बार- बार इस संसार में आना पड़ता है. ऐसे में मोक्ष की इच्छा रखने वाले मनुष्यों को मोक्षदा एकादशी व्रत जरुर करना चाहिए. इस दिन को भगवान विष्णु का दिन माना गया है और अगर कोई इंसान इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करता है तो भगवान विष्णु की उसपर विशेष कृपा होती है.
मान्यता के मुताबिक इसी दिन कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश दिया था. इसलिए इस दिन को गीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गीता-पाठ का विशेष महत्व भी होता है. यहां जानिए मोक्षदा एकादशी 2019 कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत को रखने वालों को अपने भोजन में क्या लेना चाहिए.
कब मनाई जाती है मोक्षदा एकादशी?
मान्यता के अनुसार चंद्र मार्गशीर्ष के महीने में शुक्ल पक्ष के 11वें दिन मोक्षदा एकादशी मनाते हैं. अंग्रेजी महीनों के हिसाब से मोक्षदा एकादशी नवंबर या दिसंबर के महीने में आती है. इस साल यह रविवार 8 दिसंबर को मनाई जा रही है.
क्या हैं दुनिया की 4 बेशकीमती चीजें, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति
मोक्षदा एकादशी के शुभ मुहूर्त मोक्षदा एकादशी 2019 की तिथि : 8 दिसंबर 2019 मोक्षदा एकादशी प्रारंभ : 7 दिसंबर 2019, सुबह 6 बजकर 34 मिनट से मोक्षदा एकादशी समाप्त : 8 दिसंबर 2019, सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर व्रत के पारण का समय : 9 दिसंबर 2019, सुबह 7 बजकर 6 मिनट से 9 बजकर 9 मिनट तक.
जानें, चंद्रमा का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है!
व्रत के दौरान क्या लें आहार- 1. मोक्षदा एकादशी व्रत के दिन एक समय भोजन किया जाता है और लहसुन, प्याज के बगैर ही खाना खाया जाता है. सूर्यास्त के पहले खाना खा लेना जरुरी है. 2. भोजन में साबूदाने की खिचड़ी या मीठे साबूदाने भी आप खा सकते हैं. लेकिन आपने व्रत रखा है तो एक ही वक्त का खाना खाएं. 3. हिंदू धर्म में तामसिक भोजन नहीं ग्रहण करने की मान्यता है खासकर व्रत वाले दिन तामसिक आहार न लें.
इन उपायों को अपनाएंगे तो जल्द मिलेगा प्रमोशन
घर में इन जगहों पर घड़ी लगाना किस तरह बदल सकता है आपका जीवन?