Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी पर ये 4 काम करना न भूलें, 2024 में पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी साल 2023 की आखिरी एकादशी है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ उपाय और घर में कुछ खास चीजें लाने से मां लक्ष्मी का वास होता है, सोई किस्मत जाग उठती है
Mokshada Ekadashi 2023: 22 दिसंबर 2023 को मोक्षदा एकादशी है, द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. मोक्षदा एकादशी मोह का नाश और मोक्ष प्रदान करने वाली मानी जाती है.
साल की इस आखिरी एकादशी पर भगवान विष्णु के अलावा श्रीमद् भागवत गीता, भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी की उपासना करने वालों के समस्त कष्ट मिट जाते हैं, पापों का शमन होता है, संतान का उद्धार होता है. मोक्षदा एकादशी पर कुछ विशेष उपाय करना बेहद शुभ फलदायी माना गया है, मान्यता है इससे सोया भाग्य जाग उठता है और सुख-समृद्धि आती है.
मोक्षदा एकादशी पर करें ये 4 उपाय (Mokshada Ekadashi Upay)
बढ़ेंगे कमाई के स्त्रोत - बार-बार जीवन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, आय के ज्यादा स्त्रोत नहीं है तो मोक्षदा एकादशी पर तुलसी की माला से ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें और किसी जरुरतमंद को केला, अन्न, धन या ऊनी वस्त्र का दान करें. मान्यता है इस उपाय से सारी धन संबंधी परेशानियां दूर होती है.
संतान प्राप्ति - मोक्षदा एकादशी व्रत के दिन शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए और इस दौरान ‘ॐ नमोः नारायणाय नमः’ मंत्र का लगातार जाप करते रहें. फिर पौधे की 11 या 21 बार परिक्रमा करनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है. सारे पाप मिट जाते हैं और संतान सुख प्राप्त होता है.
बिगड़े काम बन जाएंगे - मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही, आपके काम का श्रेय किसी और को मिल रहा है तो मोक्षदा एकादशी के दिन पीपल के 11 पत्तों की एक माला बनाएं और शनि मंदिर में जाकर अर्पित करें. इस दौरान ‘शं ऊँ शं नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.कहते हैं इससे समस्त परिस्थितिया आपके अनुकूल होने लगेंगी. शाम को पीपल में दीपक लगाने से पितर भी प्रसन्न होंगे.
घर लाएं ये चीजें - मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी, चांदी या पीतल की मछली, कामधेनु गाय और दक्षिणावर्ती शंख घर लाने से मां लक्ष्मी और नारायण बेहद प्रसन्न होते हैं. कहते हैं मार्गशीर्ष माह में विष्णु जी ने मत्स्य अवतार लिया था, इसलिए मछली की प्रतिमा घर में रखना शुभ होता है. वहीं कामधेनु गाय श्रीकृष्ण की प्रिय है और तुलसी-दक्षिणावर्ती शंख घर में रखने से धन की कभी कोई कमी नहीं होती है.
New Year Resolutions 2024: नए साल में पूरा होगा लक्ष्य, इन संकल्पों के साथ करें शुरुआत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.