Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी कब ? डेट, मुहूर्त और क्यों किया जाता है ये व्रत जानें
Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी का व्रत मोक्ष प्रदान करने वाला माना गया है. इसके फलस्वरूप व्यक्ति को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है साथ ही सुख-शांति का वास होता है.
Mokshada Ekadashi 2024: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार मोक्षदा एकादशी को भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और श्रीकृष्ण की पूजा करने से पापों का नाश तो होता ही है.
मोक्षदा एकादशी व्रत और पूजा के फलस्वरूप पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. एकादशी का व्रत सभी में श्रेष्ठ माना जाता है. मार्गशीर्ष माह और एकादशी दोनों ही श्रीहरि को प्रिय है. यहां जानें मोक्षदा एकादशी 2024 कब है, नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.
मोक्षदा एकादशी 2024 डेट (Mokshada Ekadashi 2024 Date)
मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को बुधवार है. इसी दिन गीता जयंती भी मनाई जाएगी. इस दिन संतान प्राप्ति की कामना, धन प्राप्ति की कामना या फिर विवाह की मनोकामना के लिए व्रत करना शुभ फलदायी होता है. जीवन में चल रहे सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
मोक्षदा एकादशी 2024 मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2024 Time)
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 11 दिसंबर 2024 को प्रात: 03 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी और 12 दिसंबर 2024 को प्रात: 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी.
मोक्षदा एकादशी 2024 व्रत पारण (Mokshada Ekadashi 2024 Vrat Parana Time)
मोक्षदा एकादशी का व्रत पारण 12 दिसंबर 2024 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से सुबह 09 बजकर 09 के बीच किया जाएगा. पारण तिथि समाप्त होने का समय रात 10.26 मिनट है.
मोक्षदा एकादशी महत्व
हिन्दू धर्म का अंतिम और सबसे बड़ा लक्ष्य है मोक्ष की प्राप्ति, ताकि ‘भव बाधा’ यानी इस दुनिया में बार-बार जन्म लेने से मुक्ति पा सकें. मोक्षदा एकादशी इस उद्देश्य में सफल होने का एक उपयुक्त सुअवसर प्रदान करता है. मान्यता है कि इस एकादशी व्रत को रखने से साधक और भक्त भव सागर को पार करने में सफल होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
घर के मंदिर में कौन से देवी देवताओं की फोटो नहीं लगानी चाहिए?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.