Mole On Body: ऐसा माना जाता है कि किसी भी इंसान के शरीर पर तिल या मस्सा जन्म से होता है. सामुद्रिक शास्त्र में तिल या मस्से को भविष्य और व्यक्ति के भाग्य से जोड़कर देखा गया है. व्यक्ति के शरीर के अंगों पर तिल होना उसकी आर्थिक स्थिति को भी दर्शाता है. वहीं. कुछ स्थानों पर तिल इसांन की लव लाइफ के बारे में संकेत देते हैं. समुद्र शास्त्र के मुताबिक शरीर के कुछ हिस्सों में तिल क्या संकेत देते हैं आइए जानते हैं. 


दाएं गाल पर तिल का होना


समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के दाएं गाल पर तिल है, तो उसे शुभ माना जाता है. इस गाल पर तिल होना प्रेम और रोमांस के बारे में दर्शाता है. कहते हैं कि जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है, उनकी शादीशुदा जिंदगी में प्रेम और रोमांस बरकरार रहता है. वहीं, बाएं गाल पर तिल होना जीलन में धोखा मिलने का संकेत देते है. 


आंख के ऊपर तिल


कहते हैं कि जिस व्यक्ति के दाईं आंख पर तिल होता है उसे लाइफ पार्टनर से बहुत प्यार मिलता है. लेकिन अगर तिल बाईं आंख के ऊपर है तो जीवनसाथी से बात-बात पर लड़ाई होना स्वभाविक है. 


हाथ पर तिल 


समुद्र शास्त्र के अनुसार हाथ पर तिल के निशान को शुभ माना गया है. अगर किसी व्यक्ति के दाएं हाथ पर तिल है तो उसे वफादार जीवनसाथी मिलेगी. इतना ही नहीं, उसे बेहद प्यार भी करेगा. वहीं, अगर बाएं हाथ पर तिल है, तो यह लव लाइफ या शादीशुदा जिंदगी में परेशानी आने के संकेत देता है.
 
ठोडी पर तिल 


व्यक्ति की ठोडी पर तिल को अशुभ माना गया है. कहते हैं कि अगर किसी की ठोडी पर तिल है है लाइफ पार्टनर धोखा दे सकता है. इसके अलावा, दोनों के बीच प्यार और रोमांस की भी कमी रहती है. 


माथे पर तिल 


समुद्र शास्त्र में माथे पर तिल को भी शुभ नहीं माना गया है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति के माथे पर तिल होता है, उसे शादी के बाद परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. पार्टनर के वफादार होते हुए भी उसे प्यार की कमी महसूस होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vastu Tips For Rahu: वास्तु दोष दूर करने के लिए आजमाएं Kitchen की ये चीज, राहु के दुष्प्रभावों को भी करता है खत्म


Masik Durga Ashtami 2021: कब है मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और पूजन सामग्री