Monday Upay: भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन कर लें ये उपाय, दुखों का होगा नाश
Shiv Ji Upay: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए या उनकी कृपा पाने के लिए महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सोमवार का व्रत रखती हैं.
Shiv Ji Upay: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए या उनकी कृपा पाने के लिए महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सोमवार का व्रत रखती हैं. भगवान शिव एक मात्र ऐसे भगवान हैं जो मात्र एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत ही आसान है. वे बहुत ही दयालु और कृपालु हैं. भक्तों की भक्ती से प्रसन्न होकर वे उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं और सभी इच्छाओं की पूर्ति करती हैं.
भोलेनाथ की पूजा (Bholenath Puja) के साथ-साथ अगर कुछ उपायों को भी कर लिया जाए, तो भगवान शिव की कृपा (Lord Shiv blessing) जल्दी पाई जा सकती है. इससे भगवान सिव प्रसन्न होकर भक्तों की सारी समस्याएं दूर करते हैं. आइए जानते हैं सोमवार के दिन भगवान शिव के इन असरदार उपायों के बारे में.
सोमवार के दिन करें भगवान शिव के ये उपाय (Monday Lord Shiva Upay)
- भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए स्नानादि के बाद सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करके पूजा करें.
- पूजा के दौरान भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें. इस बात का ध्यान रखें कि चावल खंडित या टूटा हुआ नहीं हो.
- आज के दिन दही, सफेद वस्त्र, दूध और शकर का दान करना शुभ माना गया है. इन चीजों के दान से भोलेनाथ भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं.
- आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी रहेगा.
- पितृ दोष के प्रभावों को कम करने के लिए और आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सोमवार की शाम को कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करना चाहिए. इस उपाय से घर में धन-धान्य के भंडार भी भरे रहते हैं.
- कुंडली में चंद्र पीड़ित जातकों को सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए और माथे पर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से निकलने की सलाह दी जाती है.
- सोमवार के दिन अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगा जल, और बेल पत्र आदि भगावन शिव को अर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और शुभ आशीर्वाद देते हैं.
- घर में सुख-शांति और खुशहाली बनाए रखने के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेंहू के आटे का बना भोग लगाएं और उनकी आरती करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.