Shiv Ji Remedies: हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इस खास दिन उन देवी-देवता की पूजा -अर्चना और व्रत आदि किया जाता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का दिन बेहद खास होता है. सोमवार के दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं, शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से जिंदगी की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. संकटों का नाश होता है और सुख-समृद्धि मिलती है. इतना ही नहीं, सोमवार का दिन समस्याओं से निजात पाने के हिसाब से भी खास होता है. इस दिन किए गए उपाय से शीघ्र लाभ मिलता है. इसलिए शिव जी पूजा के साथ अगर ये उपाय अपना लिए जाएं, तो आपकी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं सोमवार के दिन किए गए इन उपायों के बारे में.  


सोमवार के दिन करें ये उपाय (Monday Upaye)


- जीवन में समस्याओं का आना और जाना लगा रहता है. लेकिन कई बार कुछ समस्याएं ऐसे चिपक जाती हैं कि पीछा ही नहीं छोड़ती. ऐसे में कर्म, ज्योतिषीय कारण और ग्रह दशा आदि का भी हाथ होता है. ऐसे में सोमवार के ये उपाय अपनाकर इनसे मुक्ति पायी जा सकती है.   


- मान्यता है कि जिन लोगों की शादीशुदा जिंदगी में समस्‍याएं आ रही हैं वे किसी भी सोमवार को सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिव मंदिर में चढ़ा दें. ऐसे में कुछ ही दिन में उन्हें फर्क नजर आने लगेगा. 


- वहीं, अगर कुछ लोगों की शादी में देरी हो रही हैं, या फिर रुकावट आ रही है, तो सोमवार के दिन शिव मंदिर में गौरी-शंकर रुद्राक्ष अर्पित करने से लाभ होगा. उनके घर जल्‍द ही शहनाइयां बज उठेंगी. 


- कई बार कुंडली में ग्रह दोष भी तरक्की में बाधाएं पैदा करती हैं. वहीं, जीवन में सुख-शांति भी न हो तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. ऐसा लगातार 7 सोमवार तक करना होता है. इससे कुडंली में ग्रहों की दशा में सुधार आएगा और शिव जी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. 


- अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो सोमवार के दिन जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही, रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का करीब 108 बार जप करें. इतना ही नहीं, हर पूर्णिमा को दूध-जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दें. कुछ ही दिनों में आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी. 


Monday Shivling Puja: सोमवार के दिन करें दूध से जुड़े ये उपाय, ग्रह होंगे शांत और हर संकट से मिलेगी मुक्ति


Monday Shiv Puja: सोमवार के दिन भगवान शिव की अराधना करना है फलदायी, जानें भोलेशंकर से जुड़े ये रहस्य