Mansoon 2023: इस मॉनसून सभी समस्याएं होंगी दूर, जानें बारिश के पानी के ये अचूक उपाय
Monsoon 2023: बारिश से न सिर्फ मौसम खुशनुमा हो जाता है. बल्कि बारिश के पानी के उपाय से कई तरह की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. वास्तु और ज्योतिष में बारिश के पानी से जुड़े उपाय बताए गए हैं.
Monsoon 2023,Barish Ke Pani Ka Upay: बारिश की रिमझिम फुहार भला किसे पसंद नहीं होती. मॉनसून आते ही जैसे धरती पर हरियाली फिर से लौट आती है. गर्मी से तपती धरती को सुखद अहसास होता है तो वहीं बारिश की बूंदे पड़ते है मिट्टी की सौंधी सुंगध से माहौल खुशनुमान हो जाता है.
बारिश का मौसम तो सभी तो पसंद होता है. लेकिन बारिश का पानी भी आपके जीवन की कई परेशानियों को हमेशा के लिए दूर भी कर सकता है. जी हां, बारिश के पानी से जुड़े उपायों को करने से आपकी किस्मत बदल सकती है. बारिश के पानी के उपाय से कर्ज मुक्ति से लेकर, आर्थिक तंगी, विवाह में समस्या और रोग आदि से भी मुक्ति मिलती है. आइये जानते हैं बारिश के पानी से जुड़े अचूक उपायों के बारे में.
बारिश के पानी का उपाय (Barish Ke Pani Ka Upay)
- अगर आप लंबे समय से कर्ज से परेशान हैं और कर्ज उतर नहीं रहा तो आप बारिश के पानी को किसी बर्तन में एकत्रित कर लें. इसमें दूध मिलाकर भगवान का स्मरण करते हुए स्नान करें. इससे धीरे-धीरे कर्ज उतर जाता है.
- बारिश के पानी को एकत्रित कर एकादशी के दिन इस जल से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे व्यापार में चल रही मंदी दूर हो जाती है और मुनाफा होने लगता है.
- पैसों की तंगी से परेशान हैं तो बारिश के पानी को एक मिट्टी के घड़े में भरकर घर के ईशान या उत्तर दिशा में रख दें. इससे घर पर चल रही पैसों की तंगी दूर हो जाती है.
- अगर किसी के विवाह में परेशानी आ रही है या विवाह तय नहीं हो पा रहा है तो उसे बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेश का इस जल से जलाभिषेक करना चाहिए.
- किसी रोग से लंबे समय से परेशान हैं तो बारिश के पानी को एकत्रित कर लें. इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का इसी जल से जलाभिषेक करें.
- घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बारिश के पानी को एकत्रित कर लें. इस जल को हनुमान जी के सामने रखें और एक माह तक प्रतिदिन 51 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद इसी जल से पूरे घर पर छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जाएं या किसी तरह की नकारात्मक शक्तियां घर से दूर चली जाती है.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: कहीं क्रोध तो नहीं आपके असफलता का कारण, जानें कितना घातक हो सकता है यह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.