Aquarius Monthly Horoscope May 2023: कुंभ राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहेगा. अप्रेल में डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोचिंग, रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस वाले फायदे में रह सकते हैं. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Aquarius May 2023 Rashifal).
कुंभ व्यापार-धन (Aquarius Monthly Business Horoscope)
आपकी राशि में शश योग रहेगा जिससे मई के महीने में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मैनुफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट इंपोर्ट स्ट्रीम, मीडिया, मैनेजमेंट वालों का उत्साह बढ़िया रहेगा.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, वगैराह में इंवेस्टमेंट से प्रॉफिट मिलने के संकेत हैं, पर हो सकता है अधिक फायदा ना हो.
- तृतीय भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनेस एक्सपेंशन का सोच रहें हैं तो आप फिलहाल सही सिद्ध नहीं हो सकते हैं.
- बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप अपने कॉन्टेक्ट्स के बूते पर बिजनेस को स्पीड देने वाले प्रूव होंगे.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius Monthly Career Horoscope)
शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से मई में आप अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे और मार्केट, ऑफिस, वर्कप्लेस और पूरी फील्ड में भी सबको इम्प्रेस कर सकेंगे.
- 13 मई तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस माह आपके प्रमोशन इंक्रीमेंट या हाइरार्की की बात करें तो होप फॉर बैस्ट आपको फेवरेबल रिजल्ट्स मिल सकते हैं.
- 10 मई से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह आपका जॉब में अपने सभी कामों को करने का जोरदार जज्बा आपको बढ़िया सफलता दिलवाएगा.
- 14 मई से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अपनी शार्प सोच और नपे-तुले नजरिए से काम की क्वालिटी को बेहतर बनाने में लगे रहेंगे.
कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aquarius Monthly Love Horoscope)
गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मई में लगभग हरेक वीकेंड में परिवार के साथ खुशनुमा वक्त गुजार सकेंगे.
- 02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मई में सिंगल्स को नया पार्टनर मिल सकता है और लाइफ में कुछ नए एक्सपिरिएंस होंगे.
- आपकी राशि में शश योग रहेगा जिससे इस माह पॉजिटिव वाइब्स के चलते आपकी मेरीड लाइफ और ज्यादा मजबूत होगी.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius Monthly Education Horoscope)
तृतीय भाव में गुरू-राहु के साथ चाण्डाल दोष बनाऐगे जिससे अकेडमी लेवल स्टूडेंट्स लापरवाह हो कर अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन गेम, इंटरनेट सर्फिंग में लगे रहेंगे जबकि पब्लिक स्पीकिंग क्लास या दूसरे ऑप्शंस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए.
- गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मई में आप इंटेलेक्चुअली काफी हाई लेवल पर रहेंगे जो आपको लगभग हर एरिया में एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्ट्रांग बनाए रखेगा.
- केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि बेस्ट रिजल्ट के लिए रिवीजन और प्रिपरेशन उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए सांस लेना जरूरी है.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius Monthly Health Horoscope)
शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बन रहा है जिससे फास्ट स्पीड में व्हीकल चलाने से दुर्घटना के योग हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं.
- 09 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से किसी छोटी फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- मंगलवार को कर्ज ना लें और गुरुवार के दिन किसी को कर्ज देने से बचें.
- आजीवन किसी का भी, किसी भी प्रकार का हक ना मारें.
- हो सके तो किसी पर भी एकदम से इस कमर्शियल और प्रोफेशनल जमाने में आंख मीच कर भरोसा ना करें.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सुन्दराय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. और अपनी श्रद्धानुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को स्वर्ण का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान नारायण जी नारियल व् मिश्री अर्पित करना चाहिए. राहगीर को पानी व ठण्डाई पिलाएं, मटकी, पंखी या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
ये भी पढ़ें:
Sawan 2023 Date: सावन का महीना कब से कब तक रहेगा, जानें श्रवण मास की सही डेट यहां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.