Aries May Horoscope 2023: मेष राशि वालों को इस माह धन के मामले में रहना होगा सावधान, जानें मासिक राशिफल
Aries Monthly Horoscope 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं मेष का मासिक राशिफल.
Monthly Aries Horoscope May 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. इस महीने ये स्वाभाविक है कि आपके कुछ मार्केट कंपीटीटर्स आपकी सक्सेस से ईर्ष्या के चलते आपको परेशान कर सकते हैं, जरा सावधान रहिएगा. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना (Masik Rashifal May 2023).
मेष व्यापार-धन (Aries Monthly Business Horoscope)
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने बिजनेस करने वाले लोगों के लिए मई सूटेबल है, अपने बिजनेस को एक्सपैंड कर सकते हैं.
- 13 मई तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मई में आपके बिजनेस या न्यूज वेंचर में ग्रोथ की बढ़िया पॉसिबिलिटीज हैं.
- 10 मई से मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नए स्टार्टअप और बिजनेस को नेशनल, इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने की आपकी पुरजोर कोशिश रहेगी.
- इस पूरे महीने आपकी राशि में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनेस में आपको मनी मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है कुछ नुकसान हो सकता है.
मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries Monthly Career Horoscope)
-
13 मई तक आपकी राशि में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आप अपने काम पर कंसंट्रेट करेंगे और ऑफिस पॉलिटिक्स से उचित दूरी बनाए रख सकेंगे.
- 13 मई तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अनइंप्लॉयड प्रसेंस को हाई स्टेटस वाला जीवन सपना लगेगा पर हम आपको बता रहे हैं कि जल्दी ही आपके सपने सच होने को हैं, मेहनत से लगे रहिए.
- 14 मई के सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे माइंड और मेहनत के साथ की गई टास्क आपको सक्सेस जरूर दिलाएगी.
- 10 मई से मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑफिस या वर्कप्लेस में आपकी रेपुटेशन इंप्रेसिव रहेगी.
मेष राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Aries Monthly Love Horoscope)
-
इस पूरे महीने आपकी राशि में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे आपके लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में आनंद रहेगा पर कहीं से कुछ जलने की बू आ सकती है, कोई है जो आपका रिश्ता खराब करना चाहता है, सतर्कता अति आवश्यक है.
- 02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सिंगल व्यक्तियों के डबल होने की अच्छी संभावनाएं हैं, आपकी बड़ी सोच आपकी शादी की राह आसान करेगी.
- 10 मई से मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से रिलेशनशिप को निभाने के मामले में आपका कोई सानी नहीं होगा.
मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education Horoscope)
-
गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से फेकल्टी के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर स्टूडेंट्स बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे.
- 13 मई तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे रेगुलर स्टडीज और बढ़िया फिटनेस रखते हुए आप इस महीने कुछ बड़ा अचीव कर सकेंगे.
- इस पूरे महीने आपकी राशि में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे मोबाइल का मिस यूज स्टूडेंट्स का एनिमी प्रूव हो सकता है, कंट्रोल रखेंगे तो जीतेंगे.
मेष राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aries May Rashifal 2023 Health & Travel)
-
13 मई तक आपकी राशि में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मेंटली एंड फिजिकली फिट और हिट रहने की ओर आपका पूरा कंसंट्रेशन पूरे महीने रहेगा.
- शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से गैर जरूरी ऑफिशियल टूर को संभवतया इस माह टाल देना आपके लिए शुभ रहेगा.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
-
बुधवार को गलती से भी किसी कन्या का अपमान न करें, किसी कन्या का अपमान करने पर उस व्यक्ति के घर में कभी बरकत नहीं होती.
- शंकर भगवान की पूजा के दौरान उन्हें गलती से भी केतकी या केवड़ा के फूल अर्पित नहीं करें.
- सप्ताह में किसी भी दिन राहुकाल में कोई भी नया और शुभ कार्य ना करें.
मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ खां खीं खूं सःमन्दाय स्वाहाः” मंत्र की एक माला जाप करें. और काले-तिल एवं तेल का दान करें. 31 मई निर्जली एकादशी पर- शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर भगवान श्री विष्णु जी की प्रतिमा या फोटो के सामने दीपक जलाना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, मटकी, पंखी, कूलर, एसी, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
ये भी पढ़ें:
Guru Gochar 2023: गुरु राशि परिवर्तन होने से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वाले अब हो जाएं सावधान
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.