Cancer Monthly Horoscope May 2023: कर्क राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना बढ़िया रहने वाला है. अप्रैल में बेरोजगारों को अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल लगेगा.


ये मुश्किल दौर गुजरेगा और आपके सपने पूरे होंगें, आशा, विश्वास और परिश्रम का दामन मत छोड़िएगा. जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना(Cancer May 2023 Rashifal).


कर्क व्यापार-धन (Cancer Monthly Business Horoscope)





  • बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे आपकी सभी बिजनेस डील्स में लीगल अवेयरनेस रखना हितकारी होगा.



  • 09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे ये महीना रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग रिलेटेड बिजनेस पर्सन्स के लिए मिला-जुला महीना रह सकता है.

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपके बिजनेस में ग्रोथ हो सकती है, कुछ कम मार्जिन वाला फंडा अपनाकर देखें.

  • 10 मई से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में बिजनेस रिलेशनशिप और बिजनेस में दूरी उचित रहेगी.


कर्क राशि नौकरी और पेशा (Cancer Monthly Career Horoscope)




  • 13 मई तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे कुछ नए कॉन्टेक्ट्स बनेंगे जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं.



  • दशम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे आप अपने वर्कप्लेस को काम करने के लिए पूरी तरह से चेंज करना चाहेंगे, पर इस विचार की क्रियान्विति मुश्किल है.

  • 09 मई तक मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रोफेशन में महारत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत ही विकल्प है.

  • शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब बदलने की सोच का डिसीजन सही सिद्ध हो सकता है.


कर्क राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Cancer Monthly Love Horoscope) 



  • 13 मई तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे लव पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी और पूरा प्यार लव लाइफ में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने वाले एलिमेंट है, इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिएगा.


  • 02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे मई में डाउट और ईगो आपके रिश्ते मटियामेट कर सकते हैं, इनसे जरा बचके रहिएगा जनाब.  



  • 10 मई से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से घर के सभी मुद्दों में माता-पिता को इन्वॉल्व रखना परिवार में शांति और आनंद की वृद्धि करने वाला रहेगा.


कर्क राशि छात्र और शिक्षार्थी (Cancer Monthly Education Horoscope)




  • राइटिंग और लर्निंग स्किल्स पर मेहनत करना आपके हित में रहेगा नहीं तो गुरू-राहु के चाण्डाल दोष वजह कुछ समस्या आ सकती है.



  • द्वादश भाव से गुरू का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अब्रोड में पढ़ने और करियर की चाह को मई में पंख मिल सकते हैं, हौसला बुलंद रखियेगा.

  • 10 मई से मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये महीना ठीक है और उनको अपने प्रॉजेक्ट या टास्क को पूरा करने या लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छा माहौल मिलेगा.


कर्क राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer Monthly Health Horoscope)




  • षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरू दशम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बनाऐगे जिससे दुर्घटना और बीमारी से बचाव के लिए इस महीने में आप कुछ नया करना चाहेंगे, ये सोच आपके हर तरह से हेल्थ कॉन्शियस होने को दर्शाती है.



  • 10 मई से मंगली आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल करते समय आप सभी सावधानी और संयमित खर्च यानि बहुत ही सस्ते में बढ़िया यात्रा वाली योजना अपनाते देखें जाएंगे.


मई महीने में भूलकर भी ना करें



  • आप अपने घर और बाथरूम में कपड़े और दूसरा सामान बिखरा हुआ हरगिज ना रखें.

  • कोशिश करें कि रात्रि में देर रात तक जागते ना रहें.

  • घर में यदि छोटा बगीचा है या गमले हैं तो पौधों को प्यासा रखने से बचें.


कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Kark Rashi Upay)



  • 19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ मन्दचेष्टाय नमः” मंत्र 11 मिनट तक जाप करें. और तेल, तिल, उड़द का दान करें.

  • 31 मई निर्जली एकादशी पर- हल्दी मिश्रित दूध को भगवान नारायण जी को अर्पित करना चाहिए. राहगीर को कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.


ये भी पढ़ें:
Guru Gochar 2023: गुरु राशि परिवर्तन होने से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वाले अब हो जाएं सावधान






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.