Monthly Capricorn May Horoscope 2023: मकर राशि वालों को इस महीने मिलेगा कड़ी मेहनत का फल, जानें मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope 2023: मकर राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानते हैं मकर का मासिक राशिफल.
Capricorn Monthly Horoscope May 2023: मकर राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है. इस महीने में आपके अपनाए इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनेस को अलग ही मकाम पर ले जा सकते हैं. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Sagittarius May 2023 Rashifal).
मकर व्यापार-धन (Capricorn Monthly Business Horoscope)
-
बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे अपनी बिजनेस वर्किंग स्किल्स और हार्ड वर्क आपकी आकांक्षाएं पूरी कर सकते हैं.
- चतुर्थ भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनेस में लीगली सारे मामलों में अवेयर एंड स्ट्रोंग रहकर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं, ये विचार इस माह आपके जहन में डेवलप होगा.
- 13 मई तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने की शुरुआत से आपका बिजनेस फिर से रफ्तार पकड़ सकता है.
- 09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे इस माह आपको मार्केट पर आपकी बढ़िया पकड़ के लिए कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने होंगे.
मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn Monthly Career Horoscope)
-
13 मई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके सीनियर्स आपके काम से खुश हों, इसके लिए कुछ विशेष काम करके उनका भरोसा जीतने की कोशिश रहेगी.
- 13 मई तक चतुर्थ भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सरकारी कर्मचारी जॉब में ट्रांसफर करवा कर अपने गृह स्थान जाना चाहते है तो आपका ये डिसीजन राइट प्रूव नहीं हो सकता है.
- 10 मई से मंगल की चैथी दृष्टि दशम भाव पर होने से आपको एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए इस माह अपने सबसे मेहनती साथी को जिम्मेदारी का काम सौंपना होगा.
- 02 मई से शुक्र का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका ट्रू फ्रेंड बन सकता है आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस जो करियर में ग्रोथ दिलवा सकता है.
मकर राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Capricorn Monthly Love Horoscope)
-
चतुर्थ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे कुटुंब में किसी रिश्ते में इम्बैलेंस और ईगो की दूरी ला सकता है, जरा संभल कर.
- 10 मई से मंगल सप्तम भाव में रहेगे जिससे माता-पिता और लाइफ पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य ज्यादा स्ट्रॉन्ग होगा.
- 02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे फैमिली के किसी मैटर में छोटे-मोटे मनमुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है, धीरज रखना हितकारी होगा.
मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education Horoscope)
-
13 मई तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अपने फ्री टाइम में हॉबी रिलेटेड क्लासेस, पब्लिक स्पीकिंग क्लास या दूसरे ऑप्शंस पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए अच्छे सिद्ध हो सकते हैं.
- गुरू का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉरमेंस देने की कोशिश में लगे रहेंगे.
- 14 मई से सूर्य पंचम भाव में रहेगे जिससे हंड्रेड परसेंट मार्क्स के लिए स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी, ट्यूशन या किसी कोचिंग क्लास में पूरे डेडिकेशन और दिल से पढ़ते पाए जाएंगे.
मकर राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health Horoscope)
-
षष्ठ भाव के लॉर्ड बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे जिससे इस महीने डायरिया, वोमिटिंग, नोजिया वगैरह की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से फैमिली के साथ आस पास के ही किसी धार्मिक स्थल पर जाना सभी को खुशी दे सकता है.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- कभी भूलकर भी जानबूझकर बड़ों या छोटों का, किसी का भी अपमान ना करें.
- दोस्ती, रिश्तों, नातों में ज्यादा अपेक्षा बिल्कुल ना रखें.
- अपनी दैनंदिन पूजा अर्चना, सेवा में स्वार्थ सिद्धि का भाव ना आने दें.
मकर राशि वालों के लिए उपाय (Makar Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. और गाय का दान करें, यदि गाय का दान नहीं कर सकते तो चांदी की बनी छोटी गाय का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- श्री गोविन्द को पान के पत्ते में लौंग व इलाइची रखकर अर्पित करना चाहिए. राहगीर को मटकी, पंखी, वाटर कुलर या आसन जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.