Libra December Horoscope 2024: तुला राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी, पढ़ें दिसंबर मंथली राशिफल
Monthly Horoscope 2024: मासिक राशिफल में ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ज्योतिषी (Astrologer) पूरे महीने की भविष्यवाणी करते हैं. जानिए दिसंबर का महीना तुला राशि (Tula Rashi) के लिए कैसा रहने वाला है.
Tula Masik Rashifal 2024: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइये मासिक राशिफल में जानते हैं, दिसंबर (December 2024) का महीना तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Libra Monthly Horoscope December 2024).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि दिसंबर का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
तुला मासिक राशिफल (Libra Monthly Horoscope 2024)
- तुला राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है. माह की शुरुआत में आपको बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में खर्च की अधिकता बनी रहेगी. इस दौरान आपके विरोधी आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर सकते हैं. किसी बात को लेकर अपनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है. स्वजनों के साथ पैदा हुई गलतफहमी के कारण उनसे दूरियां बढ़ेंगी.
- सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस महीने आप किसी से कोई ऐसा वादा न करें जिसे पूरा करने के लिए आपको बाद में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़े. ध्यान रहे कि झूठा वादा करने पर न सिर्फ आपकी छवि खराब होने का खतरा बना रहेगा बल्कि आपके वर्षों से बने-बनाए संबंध भी टूट सकते हैं.
- माह के मध्य में करियर-कारोबार से जुड़ी यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी. इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद का हल निकलेगा. पारिवारिक मसले आपसी सहमति से सुलझेंगे. प्रोफेशनल काम करने वालों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहने वाला है. विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी लेकिन साथ ही साथ खर्च भी खूब होगा.
- माह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. इस दौरान किसी के बहकावे में आकर कोई कदम न उठाएं और किसी भी बड़े फैसले को लेते समय अपनी बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करें. सेहत संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
तुला राशि के लिए उपाय: उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.