Virgo December Horoscope 2024: कन्या राशि वाले शॉर्टकट अपनाने से बचें, पढ़ें दिसंबर मंथली राशिफल
Monthly Horoscope 2024: मासिक राशिफल में ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ज्योतिषी (Astrologer) पूरे माह की भविष्यवाणी करते हैं. जानिए दिसंबर महीना कन्या राशि (Kanya Rashi) के लिए कैसा रहने वाला है.
Kanya Masik Rashifal 2024: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइये मासिक राशिफल में जानते हैं, दिसंबर (December 2024) का महीना कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Virgo Monthly Horoscope December 2024).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि दिसंबर का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
कन्या मासिक राशिफल (Virgo Monthly Horoscope 2024)
- कन्या राशि के जातकों के लिए साल के आखिरी महीने में पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए. कहने का तात्पर्य यह है कि इस माह किसी भी कार्य को करते समय शॉर्टकट न अपनाएं और भूलकर भी नियम-कानून न तोड़ें. माह की शुरुआत में नौकरी पेशा व्यक्ति को कामकाज से जुड़ी कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं. इस दौरान अचानक से कोई बड़ी समस्या खड़ी होने अथवा कार्य विशेष में अनावश्यक विलंब होने से आपके भीतर क्रोध एवं उत्तेजना बढ़ेगी.
- काम में आने वाली अड़चन के साथ सेहत भी आपकी परेशानी का बड़ा सबब बन सकती है. ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें तथा मौसमी बीमारी से बच कर रहें. माह के दूसरे सप्ताह में आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है.
- कन्या राशि के जातकों को इस पूरे माह किसी भी प्रकार के जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए. यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो भूलकर भी दूसरों के भरोसे अपना कारोबार न छोड़ें अन्यथा आपको खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. माह के मध्य का समय आपके लिए राहत भरा सकता है. आपके शुभचिंतक, मित्र और परिजन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
- नौकरीपेशा लोगों के सीनियर उन पर मेहरबान रहेंगे. माह के उत्तरार्ध में आपको कामकाज के सिलसिले में अत्यधिक यात्रा या फिर भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा न सिर्फ बने बनाए संबंध टूट सकते हैं बल्कि आपको बदनामी भी झेलनी पड़ सकती है. विवाहित लोगों को जीवनसाथी की सेहत की चिंता सताएगी.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय: गणपति चालीसा का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Leo December Horoscope 2024: सिंह राशि वालों का जागेगा सौभाग्य, पढ़ें दिसंबर मंथली राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.