Leo Monthly Horoscope May 2023: सिंह राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहेगा. म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट इस माह ठीक नहीं होगा. जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Leo May 2023 Rashifal).
सिंह व्यापार-धन (Leo Monthly Business Horoscope)
बिजनेस के कारक बुध नवम भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे जिससे इस महीने में बिजनेस कम्पिटीटर्स आपके बिजनेस की नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं.
इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे बिजनेस में नए आइडियाज अपनाकर आप कुछ धमाकेदार करना चाहेंगे.
10 मई से मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके बिजनेस के लिए बढ़िया टीम वर्क फायदेमंद साबित हो सकता है, अपनी टीम को और संवारिए.
- नवम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे प्रॉफिट में कमी के कारणों को जितना जल्दी ढूंढ सकें, तो ठीक होगा. कमियों और गल्तियों को जितना जल्दी ढूंढ कर खत्म किया जाए, उनमें सुधार किया जाए उतना ही जल्दी अच्छा रिजल्ट मिलता है.
सिंह राशि नौकरी और पेशा (Leo Monthly Career Horoscope)
13 मई तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रमोशन और ग्रोथ के लिए आप ऑफिस या वर्कप्लेस पर पर्फोर्मेंस और वर्क को और अधिक पैनी धार दीजिए.
- 10 मई से मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप ऑनेस्टी इस द बेस्ट पॉलिसी वाले विचार से आगे बढ़ते रहिए, इसके चलते, इस माह, आपकी रेपुटेशन आपके ऑफिस में या वर्क प्लेस पर बढ़ेगी.
- 14 मई से सूर्य दशम भाव में रहेगे जिससे इस माह जॉब में ट्रांसफर पॉसिबल है, थोड़ा प्रयास भी आपकी इच्छा पूरी कर सकता है.
- 09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड लोगों को नई नौकरी के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
सिंह राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Leo Monthly Love Horoscope)
नवम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष बन रहा है जिससे परिवार में किसी कुटिल व्यक्ति के कारण हंसी खुशी का माहौल एकदम से किसी कारण से डिस्टर्ब हो सकता है.
02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फेमिली और फ्रेंड्स का साथ हितकारी है, यदि आप अपने जीवन से स्ट्रेस लेवल को घटाना चाहते हैं तो.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे आपका लाइफ पार्टनर आपके लिए मर मिटने को भी तैयार रहेगा. ऐसे हमसफर पर आपको गर्व होना चाहिए.
सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo Monthly Education Horoscope)
गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए समय कुछ प्रतिकूल है, धैर्य से लगे रहिए.
- नवम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे कम्पिटिटिव का रिजल्ट आपके पक्ष में आ सकता है और नहीं भी, यदि सफल हो जाते हैं तो बहुत बढ़िया अन्यथा अपनी कमियों पर गौर करें.
- 09 मई तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम्स अच्छे से दे सकेंगे.
सिंह राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Leo Monthly Health Horoscope)
नवम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष बन रहा है जिससे यदि आप अपना कोई योजनाबद्ध ऑपरेशन करवाने का सोच रहे है तो मई का महीना ठीक नहीं रहेगा.
- 10 मई से मंगल का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ अपने शहर के आस-पास ही कहीं पिकनिक स्पॉट पर जा सकेंगे.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- घर की गृहिणीयों को अपनी रसोई को बिल्कुल भी गंदा नहीं रहना देना चाहिए.
- अंगुलियों को चटकाना, बात करते वक्त या बैठे हुए पैरों को हिलाना, पैरों को घसीट कर चलना, जैसी बुरी आदतों से बचकर रहें.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Singh Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ वरेण्याय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. और अपनी श्रद्धानुसार काले गुलाब जामुन का शनि महाराज को भोग लगाकर गरीब व्यक्तियों में बांट दें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान मदन गोपाल जी को गुड का भोग लगाना चाहिए. राहगीर के लिए ठण्डे पानी की मशीन लगाएं व पंखी, कूलर, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
ये भी पढ़ें:
Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा आज शुभ दिन से होगी शुरू, जानें बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलने का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.