Monthly Libra Horoscope May 2023: तुला राशि वालों की करियर में होगी खूब तरक्की, जानें मासिक राशिफल
Libra Monthly Horoscope 2023: तुला राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं तुला का मासिक राशिफल.
![Monthly Libra Horoscope May 2023: तुला राशि वालों की करियर में होगी खूब तरक्की, जानें मासिक राशिफल Monthly Libra Horoscope May 2023 love education Career Prediction for Tula Masik Rashifal in hindi Monthly Libra Horoscope May 2023: तुला राशि वालों की करियर में होगी खूब तरक्की, जानें मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/f57c4e2df2f28327437d58fe6adcf0f21682325275883398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Libra Monthly Horoscope May 2023: तुला राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना बढ़िया रहेगा. इस महीने मार्केट में आपके निकटवर्ती प्रतियोगी आपके बिजनेस को बदनाम करने की साजिश रच सकते हैं, सतर्क रहिएगा. जानते हैं तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Libra May 2023 Rashifal).
तुला व्यापार-धन (Libra Monthly Business Horoscope)
-
09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइज आपके डिसीजन को ईमानदारी से शत प्रतिशत सही और करने में बिजी रहेंगे.
-
13 मई तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस में मिले फायदे से आपका हौसला बुलंद रहेगा.
-
शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लीडरशिप में आपका कॉन्फिडेंस देखने लायक रहेगा.
- 10 मई से मंगल का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्किल्स और स्ट्रेटजी आपके बिजनेस ग्रोथ में और निखार लाएगी.
तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra Monthly Career Horoscope)
-
13 मई तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे ऑफिस में बड़ा डेजिगनेशन मिल सकता है, ये सरप्राइज दिलखुश कर सकता है.
-
13 मई तक सप्तम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे जॉब में ज्यादा वर्कलोड हो सकता है आपको थका दे, फिर भी काम में लगे रहेंगे.
-
14 मई से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब में आपकी प्रोफाइल में कुछ एडिशनल को जोड़ा जा सकता है.
- 24,25,26 मई को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे मई में अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को एक फुल टाइम जॉब मिल सकता है.
तुला राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Libra Monthly Love Horoscope)
-
02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस माह हो सकता है किसी मामले में आपके डिसीजन का आपके परिवार वाले स्वागत की बजाय विरोध कर दें, धैर्य से पुनर्विचार करें.
-
शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव पार्टनर से रिलेशन व बॉन्डिंग मजबूत होगी.
- 13 मई तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मेरीड लाइफ के लिए समय अनुकूल है, आप दोनों मिलकर कुटुंब के लिए कुछ बड़ा काम कर सकेंगे.
तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education Horoscope)
-
पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित होने से ऑनलाइन किसी नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं, जो आपकी पढ़ाई की स्थिति का आकलन करवाएगी.
-
गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे सिलेबस कवर करने के साथ मोटिवेशनल बुक्स एंड वीडियोज पढ़ना और देखना बेनिफिशियल रहेगा.
- 10 मई से मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कॉमर्स, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर लाइन स्टूडेंट्स के लिए समय बढ़िया रहेगा, आपको प्लेसमेंट मिल सकता है.
तुला राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health Horoscope)
-
10 मई से मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मॉर्निंग वॉक और सूर्य नमस्कार आपकी फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ के लिए बेस्ट रहेंगे.
- सप्तम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे आपको प्रोफेशन और बिजनेस के लिए ट्रेवल इस महीने बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही करें.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- हो सके तो इस पूरे महीने जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लें.
- काले और लाल रंग का प्रयोग करने से बचें.
- किसी भी बहाने से मन, वचन या कर्म से कोई सेवा करने का अवसर मिले तो खोने से बचें.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Tula Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शर्वाय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें. और किसी गरीब व्यक्ति को काले-वस्त्र और तेल का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान श्री हरी जी की प्रतिमा पर मुल्तानी मिटटी का लेप करना चाहिए. राहगीर को मटकी, पंखी, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)