Monthly Panchang August 2020: रक्षाबंधन और जन्माष्टमी सहित पड़ रहे हैं अगस्त में कई महत्वपूर्ण पर्व और व्रत, जानें कब है राधाष्टमी
Monthly Calendar August 2020: रक्षाबंधन,जन्माष्टमी का पर्व अगस्त महीने में ही पड़ रहा है. 3 अगस्त को रक्षाबंधन है. धर्म कर्म के लिए अगस्त माह बहुत ही विशेष है. अगस्त के महीने में पड़ने वाले पर्व और व्रतों के बारे में आइए जानते हैं.
Monthly Calendar: पंचांग के अनुसार अगस्त माह का आरंभ श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि से हो रहा है. इस दिन वैधृति (09:24 AM तक) और विष्कम्भ योग का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की यदि बात करें तो 1 अगस्त यानि महीने के प्रथम दिन सूर्य कर्क राशि और चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहे हैं.
शनिवार के दिन अभिजित मुहूर्त भी है, जो दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहुर्त में शुभ कार्य किए जाने चाहिए. इस मुहूर्त में किए गए कार्य का अभिजित फल प्राप्त होता है. अगस्त माह प्रदोष व्रत के दिन आरंभ हो रहा है प्रदोष व्रत पर समाप्त हो रहा है.
अगस्त माह के पर्व और व्रत 01 अगस्त, शनिवार: प्रदोष व्रत 03 अगस्त, सोमवार: रक्षा बन्धन, सावन सोमवार( सावन का अंतिम सोमवार), श्रावण पूर्णिमा, अन्वाधान, राखी, रक्षा बन्धन, गायत्री जयन्ती 04 अगस्त, मंगलवार: इष्टि 06 अगस्त, बृहस्पतिवार: कजरी तीज 07 अगस्त, शुक्रवार: हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी 09 अगस्त, रविवार: बलराम जयन्ती 12 अगस्त, बुधवार: जन्माष्टमी 15 अगस्त, शनिवार: अजा एकादशी 16 अगस्त, रविवार: प्रदोष व्रत, सिंह संक्रान्ति 18 अगस्त, मंगलवार: दर्श अमावस्या, अन्वाधान, पिठोरी अमावस्या 19 अगस्त, बुधवार भाद्रपद अमावस्या, इष्टि 20 अगस्त, बृहस्पतिवार: चन्द्र दर्शन 21 अगस्त, शुक्रवार: वराह जयन्ती, हरतालिका तीज 22 अगस्त, शनिवार: गणेश चतुर्थी 23 अगस्त, रविवार: ऋषि पञ्चमी 25 अगस्त, मंगलवार: ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, दूर्वा अष्टमी 26 अगस्त, बुधवार: राधा अष्टमी 29 अगस्त, शनिवार: परिवर्तिनी एकादशी, वामन जयन्ती 30 अगस्त, रविवार: प्रदोष व्रत