Pisces Monthly Horoscope May 2023: मीन राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहेगा. म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट इस माह ठीक नहीं होगा. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना (Pisces May 2023 Rashifal).


मीन व्यापार-धन (Pisces Monthly Business Horoscope)




  • द्वितीय भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष बन रहा है जिससे नए स्टार्टअप में किसी पार्टनर का जुड़ना फिलहाल ठीक नहीं रहेगा.



  • 09 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वेबसाइट डिजाइनिंग, वस्त्र, मीडिया, बिक्री और सेवा संबंधित क्षेत्र वाले अधिक फायदे में रहेंगे.

  • 13 मई तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस पर्सन्स के लिए फाइनेंशियल मामलों में धन अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

  • शनि की तीसरी दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से मैनेजमेंट, कोरियोग्राफी, एनिमेशन, फैशन, मीडिया रिलेटेड बिजनेसेज में औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है, पर दोगुनी मेहनत करनी होगी.



मीन राशि नौकरी और पेशा (Pisces Monthly Career Horoscope)




  • 13 मई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने आपकी बेस्ट वर्किंग स्टाइल आपको आपके मुताबिक परफेक्ट प्रोफाइल की ओर ले जा सकती है.



  • 09 मई तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब एंड प्रोफेशन में इस माह आप हार्ड वर्क और डेडीकेशन काम में दिखा सकेंगे.

  • 13 मई तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे काम में आपका इंटरेस्ट आपके काम को बिफोर टाइम कंप्लीट करवाएगा.

  • गुरू की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अनएम्प्लॉइड लोग नया जॉब एक्वायर कर लेंगे जो उनके लिविंग स्टैंडर्ड को ऊपर उठाएगा.


मीन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Pisces Monthly Love Horoscope)




  • द्वितीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष बन रहा है जिससे आपकी किसी बात का नेगेटिव इंप्रेशन हो सकता है परिवार को भी बिखराव की तरफ ले जाए.



  • 09 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से परिवार के सभी सदस्य कई दिनों बाद साथ में कुछ खुशी भरा टाइम स्पेंड कर सकेंगे.

  • 02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे अच्छी संभावनाएं हैं कि नया लाइफ पार्टनर सिंगल को डबल बना देगा.


मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education Horoscope)




  • गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे एग्जाम्स में मेहनत के मुताबिक रिजल्ट हासिल करने के लिए एकेडमिक स्टूडेंट्स पूरी तरह कंसंट्रेट कर पाएंगे.



  • 13 मई तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज रहेंगे और ये आपको सक्सेस के नजदीक ले कर जाएगा.

  • 24,25,26 मई को पंचम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स की एनर्जी पीक पर रहेगी जिससे वे लगन के साथ अपनी पढ़ाई करेंगे.


मीन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health Horoscope)




  • गुरू की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हेल्दी डाइट, मिनरल्स और विटामिंस आपको हेल्दी और एनर्जेटिक रखने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं.



  • 02 मई से शुक्र का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फ्रेंड्स के साथ बनाई ट्रैवल प्लानिंग सक्सेसफुल हो सकती है लेकिन अवेयरनेस का दामन थाम कर रखिएगा.


मई महीने में भूलकर भी ना करें



  •  किसी से बेकार की बहस करने से बचें.

  • किसी का दिल किसी भी सूरत में ना दुखाएं.

  • किसी भी तरह से अपनी वृत्ति को तामसिक ना होने दें.


मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सौम्याय नमः” मंत्र की तीन माला का जाप करें. और काली वस्तुओं का दान करें.


31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए. राहगीर को पानी, ठण्डाई व शरबत पिलाएं, मटकी, कूलर, पंखा या आसन व चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.


ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: घर में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, मिलेगा बेशुमार धन-दौलत



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.