Monthly Sagittarius May Horoscope 2023: मई के महीने में आपकी लव-लाइफ में आ सकती है परेशानी, धनु राशि वाले जानें मासिक राशिफल
Sagittarius May Horoscope 2023: धनु राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं धनु का मासिक राशिफल
Sagittarius Monthly Horoscope May 2023: धनु राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ हल्का फुल्का वक्त बिताना इस माह सबसे ज्यादा खुशी देने वाला रहेगा. जानते हैं धनु राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Sagittarius May 2023 Rashifal).
धनु व्यापार-धन (Sagittarius Monthly Business Horoscope)
-
बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप बिजनेस एक्सपेंशन के विचार को और बढ़ावा दें, अभी समय आपके लिहाज से माकूल है.
- केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपको अपने बिजनेस में अपने स्ट्रोंगर और वीकर सेक्शन का पता लगाकर उसके अकॉर्डिंग ही आगे बढ़ना होगा.
- 13 मई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मई में रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, ऑनलाइन कोचिंग, रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस, मल्टी लेवल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने वालों को मेहनत के हिसाब से सक्सेस मिल सकती है.
- 09 मई मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे कस्टमर केयर एंड सर्विस को बढ़ावा देकर करंट ट्रेंड्स और टेक्निक्स के अकॉर्डिंग बिजनेस बढ़िया तरीके से कर सकेंगे.
धनु व्यापार-धन (Sagittarius Monthly Career Horoscope)
-
09 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि दशम भाव पर होने से फार्मिंग एंड एग्रीकल्चर, फोर्स, मीडिया, मेडिकल, इंजीनियरिंग, एजुकेशन जैसी फील्ड्स से जुड़े लोगों के लिए ये समय कुछ चैलेंजिंग रहेगा.
- 13 मई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर सीनियर्स की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे और आपकी तारीफ हो सकती है.
- 10 मई से मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अपनी फील्ड को चेंज करने के लिए एक बार पुनः सोचना आपके लिए हितकारी होगा.
- 14 मई से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मई महीने में आप अपने वर्क डेडिकेशन और कंसन्ट्रेशन के कारण सफलता और सम्मान पाएंगे.
धनु राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Sagittarius Monthly Love Horoscope)
-
पंचम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे मई का महीना फैमिली लाइफ और लव लाइफ के लिहाज से एक सामान्य महीना नहीं हो सकेगा.
- केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अनसेटिस्फेक्टरी लव-लाइफ आपको परेशान कर सकती है.
- 02 मई से शुक्र सप्तम भाव में विराजित रहेगे जिससे अपनी ओर से आप अपने सभी परिवारजनों को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
धनु राशि छात्र और शिक्षार्थी (Sagittarius Monthly Education Horoscope)
-
शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से कॉम्पिटेटिव स्टूडेंट्स अपनी क्वालिफिकेशन रिलेटेड सारे एग्जाम्स में अपीयर होते रहिए, नौकरी मिल जाएगी.
- 13 मई तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करेंगे तो अपने सपने को पूरा कर सकेंगे.
- पंचम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे विद्यार्थियों और सीखने वालों के लिए आलस्य एक बड़ा शत्रु सिद्ध हो सकता है.
धनु राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Sagittarius Monthly Health Horoscope)
-
शनि का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ट्रैवल में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, सावधानी बेहद जरूरी होगी.
- पंचम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे मई के महीने में आप किसी पुरानी बीमारी के शिकंजे में फंस सकते हैं.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- इस माह लाल एवं काली वस्तुओं को अपने साथ या पास ना रखें.
- वित्त का मिस मैनेजमेंट ना रखें और अत्यधिक खर्चा ना करें.
- फालतू किसी के भी साथ तू-तू मैं-मैं ना करें.
धनु राशि वालों के लिए उपाय (Dhanu Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वाभीष्ट-प्रदायिने नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें. और काले छाते का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान श्री नंदगोपाल जी को चने का भोग लगाना चाहिए. राहगीर को ठण्डा पानी पिलाएं, कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: घर में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, मिलेगा बेशुमार धन-दौलत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.