Scorpio Monthly Horoscope June 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहेगा, आप अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.सिंगल्स को नया पार्टनर मिल सकता है. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Scorpio June 2023 Rashifal).


वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio Monthly Business Horoscope) 




  • 07 से 14 जून तक सप्तम भाव में व 24 जून से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा बिजनेस मार्केटिंग के लिए समय साथ दे रहा है. 

  • तुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे अपने बिजनस को ऊंचाई देने के आपके प्रयास सफल रहेंगे. 

  • शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनस पार्टनर विशेष रूप से महिलाओं से लाभ के योग बनेंगे. 

  • राहु की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनस विस्तार की योजनाओं से सेविंग की कमी हो सकती है.


वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Scorpio Monthly Career Horoscope)



  • 14 जून से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे निश्चित रूप से आप कॅरियर की परवाह करेंगे. आप अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे हालांकि कॅरियर में तरक्की पाने के प्रयास सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. 

  • शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कुछ कार्यों में बार बार रुकावट आयेगी, भाग दौड भी अधिक करनी होगी और शारीरिक मेहनत सामान्य से अधिक करनी पड सकती है.

  • 15 जून से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बास आफिस में कम रहेगे, बास के यात्राओं पर जाने की संभावनाएं बन रही है, इससे आप सहज महसूस करेंगे. 

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस माह कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता सिद्ध कर पायेंगे, सीनियर के अनुभव भी आपके लिए सलाह मशवरे के रुप में काम आएगा. 


वृश्चिक राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Scorpio Monthly Love Horoscope)



  • सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र नवम भाव में नीच के मंगल के साथ होने से रोमांस, फलर्ट के योग आपको अधिक रोमांटिक बनाएंगे. अपने स्नेही को खुश रखने के कार्यक्रम भी आप बनांगे.  

  • चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे फैमिली लाइफ में परिवार के साथ समय सुखद बितेगा. 

  • शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे सिंगल्स को नया पार्टनर मिल सकता है.


वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio Monthly Education Horoscope)



  • मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स कॉचिंग क्लास में अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जाएंगे.

  • पंचम भाव पापकर्त्तरी दोष में रहेगा जिससे कम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को फुल प्रिपरेशन में जुटे रहना चाहिए नहीं कुछ समस्याए हो सकती है.

  • गुरू का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए वेकेशन में स्टूडेंट्स, हॉबी क्लासेस पब्लिक स्पीकिंग क्लास, लिंग्विस्टिक कोचिंग या दूसरे ऑप्शंस पर ध्यान देंगे तो आगे जीत में रहेंगे.


वृश्चिक  राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio Monthly Health Horoscope)



  • गुरु का अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे फैमिली ट्रिप पर कोई अशुभ घटना घटित हो सकती है. सावधान रहें. 

  • षष्ठ भाव में गुरु-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे इस महीने घर में किसी सदस्य की शुगर बढ़ सकती है, रोग आपकी परेशानियां बढ़ायेंगे.


वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Vrishchik Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- स्कंदमाता की उपासना करते हुए ऊँ हृ क्लीं स्वमिन्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप कर साथ ही दुर्गा सप्तषती का पाठ करने से मां श्रेष्ठ फल प्रदान करती है. 29 जून देवशयनी एकादशी पर- जो लोग अपने घर में सुख और शांति का अनुभव नहीं करते या उनके घर में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है तो भगवान विष्णु के ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का 108 बार जाप करना चाहिए और साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का भी पाठ करना चाहिए.


Shani Vakri 2023: शनि वक्री होते ही इन 5 राशि वालों की बंद किस्मत का खुलेगा ताला, सोने की तरह चमक उठेगा भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.