Monthly Scorpio May Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वाले इस महीने किसी भी वाद-विवाद से बचें, जानें मासिक राशिफल
Scorpio Monthly Horoscope in Hindi: वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानें वृश्चिक का मासिक राशिफल.
Scorpio Monthly Horoscope May 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना ठीकठाक रहने वाला है. मई में वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन गेमिंग, पब्लिशिंग, प्रिंटिंग, मीडिया, फैशन जैसे बिजनेसेज में कुछ अच्छे प्रॉफिट के योग हैं. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Scorpio May 2023 Rashifal).
वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio Monthly Business Horoscope)
-
13 मई तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस की सारी डील्स में आप अपना प्रोफेशनलिज्म उपयुक्त रूप से बनाए रखने में कामयाब होंगे.
- 09 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि एकादश भाव पर होने से मई में बिजनेस से आपका प्रोफिट इंक्रीज होने की संभावनाएं हैं.
- चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे अपनी परफेक्ट मैनेजेरियल स्किल्स को दर्शाते हुए अपने कर्मचारियों को एप्रिशिएट करेंगे, जो उनको दिल तक छू सकती है.
- 09 मई तक सप्तम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे बिजनेस में लीगल अवेयरनेस के साथ आप अपने काम करेंगे तो निश्चिंत होकर मेहनत कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा (Scorpio Monthly Career Horoscope)
-
13 मई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अनएम्प्लॉइड पर्सन्स को क्वालीफिकेशन के अकॉर्डिंग जॉब ऑफर हो सकता है इसलिए उनको कुछ स्किलफुल प्रिपरेशन कर लेनी चाहिए.
- शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी को जारी रखने या छोड़ने सम्बंधित किसी भी निर्णय को लेने से पहले एक बार अपने परिवार की सलाह जरूर लें.
- गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके वर्कप्लेस पर पूरे स्टाफ के लिए किसी मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित करने की कवायद की जा सकती है.
- 13 मई तक षष्ठ भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सीनीयर्स के साथ किसी टॉपिक पर आपकी बहस हो सकती है, पेशेंस से काम लेना जरूरी होगा.
वृश्चिक राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Scorpio Monthly Love Horoscope)
-
चतुर्थ भाव में शश योग रहेगा जिससे मेरीड लोगों के जीवन में इस महीने प्रेम और सद्भाव बना रहेगा.
- 02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे फेमिली लाइफ में सभी रिलेशन्स में ट्रांसपेरेंसी रखते हुए आप पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे.
- 10 मई से मंगल की आठवीं दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से माताजी पिताजी के साथ आपके सम्बन्ध बढ़िया रहेंगे और वे आपके साथ अपने मन की बात करेंगे.
वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio Monthly Education Horoscope)
-
13 मई तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे जॉब की आस में जो कम्पिटिटिव स्टूडेंट्स लगे हुए हैं वे इस महीने होने वाले अपने एग्जाम में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे.
- गुरू का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने कॉन्फिडेंस आपका सबसे बढ़िया दोस्त बन सकता है.
- 10 मई से मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मई का ये महीना स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए लक्ष्य की ओर ले जाने वाला सक्सेस फुल मंथ प्रूव हो सकता है.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio Monthly Health Horoscope)
-
षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे इस महीने माता-पिता की सेहत का खास ख्याल रखना आपका परम उद्देश्य होगा.
- बुध का अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे पर्सनल रीजन या ऑफिशियल रीजन कुछ भी हो, इस महीने किया जाने वाला ट्रेवल सक्सेस दिलाएगा.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- अपने फायदे के चक्कर में कभी भी किसी काम में गलत रास्ते या शॉर्टकट का उपयोग ना करें.
- बेकार के जिद और विवाद से हमेशा बचें.
- किसी का हो सके तो भूल कर भी बुरा ना करें.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Vrishchik Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वेशाय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. और लोहे का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- श्री राधेश्याम जी को शहद मिश्रित दही का भोग लगाना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, ठण्डाई, पंखी, या आसन जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
ये भी पढ़ें:
Sawan 2023 Date: सावन का महीना कब से कब तक रहेगा, जानें श्रवण मास की सही डेट यहां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.