Monthly Taurus Horoscope May 2023: वृष राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में कुछ हद तक हानि संभव है. किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह से बेनिफिट में रहेंगे. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Taurus May 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus Monthly Business Horoscope)
बिजनेस के कारक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको इस महीने अपनी तरफ से लेन-देन की अवेयरनेस रखनी होगी. वैसे इस महीने लम्बे समय से रुका पैसा भी आपको वापस मिल सकता है.
- 13 मई तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे पिछले कुछ महीनों में आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट का इस माह आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में ज्यादा फायदे के लिए आप अपने मैक्सिमम टाइम को मार्केट वॉच और रिसर्च में लगाएंगे.
- 09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे लॉजिकली और लीगली किए गए काम आपको निश्चिंत रखेंगे.
वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus Monthly Career Horoscope)
इस पूरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे जॉब में अगर आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस माह सपना सच हो सकता है.
- 13 मई तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपका एक्सपिरिएंस और उत्साह दोनों मिलकर आपके लिए सक्सेस के नए रास्ते खोलेंगे.
- 10 मई से मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने वर्कोहॉलिक और प्रॉफेशनल तरीके से काम करना आपको बॉस की आंखों का तारा बना सकता है.
- 13 मई तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अनएम्प्लॉइड पर्सन्स को प्राइवेट सेक्टर में इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
वृषभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Taurus Monthly Love Horoscope)
03 मई शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में आपको लव लाइफ में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ सकता है.
- शनि की दशवीं सप्तम भाव पर होने से मई के महीने में घर-परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
- 24,25,26 मई को तृतीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे आपको फ्रेंडशिप में बहुत ज्यादा लक्की कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.
वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education Horoscope)
द्वादश भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज में आपकी पढाई पर कुछ भी बुरा असर ना पड़े, इसका आप पूरा ध्यान रख सकेंगे.
- 09 मई तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर एग्जाम्स में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे.
- 13 मई तक द्वादश भाव में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स अपने कोच, गाइड, गुरु, मेंटर के बताए रास्ते पर पूरे मनोयोग से आगे बढ़ सकेंगे.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health Horoscope)
13 मई तक द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे बुखार, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर जैसे इश्यूज हावी हो सकते हैं.
- गुरू की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से घर के बुजुर्गों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा सकारात्मक परिणाम के लिहाज से आपके लिए बेहतर रह सकता है.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- कभी भूल से भी किसी के साथ बुरा व्यवहार ना करें.
- कभी भी बाथरूम में पानी फैला हुआ हरगिज ना छोड़ें.
- घर लौटने पर जूते, मौजे, चप्पल इधर उधर बेतरतीब ना रखें.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Vrish Rashi Upay)
- 19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें. और काले व नीले कंबलों का दान करें.
- 31 मई निर्जला एकादशी पर- भगवान श्री कृष्ण जी को मिश्री युक्त माखन का भोग लगाना चाहिए. राहगीर को पानी व ठण्डाई पिलाएं, मटकी, पंखी या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.
ये भी पढ़ें:
Weekly Ank Rashifal: इन मूलांक के लोगों की इस हफ्ते होगी जोरदार शुरुआत ,अंक ज्योतिष से जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.