Monthly Virgo Horoscope May 2023: कन्या राशि वालों को इस माह बिजनेस में होगा लाभ, जानें मासिक राशिफल
Virgo Monthly Horoscope 2023: कन्या राशि वाले लोगों के लिए मई 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं कन्या का मासिक राशिफल.
Virgo Monthly Horoscope May 2023: कन्या राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना लाभदायक और उन्नति वाला साबित होगा. इस महीने में किए जाने वाला इन्वेस्टमेंट, फ्यूचर में ज्यादा बेनिफिशियल रहेगा, इसमें कुछ संशय है.जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Virgo May 2023 Rashifal).
कन्या व्यापार-धन (Virgo Monthly Business Horoscope)
-
13 मई तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मई में किसी भी स्ट्रीम में किया गया स्टार्टअप सफल रह सकता है.
-
गुरू का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने में आपको बिजनेस में माहिर बनने से लगता है कोई नहीं रोक सकता है.
-
09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे बिजनेस और प्रोडक्ट की मार्केट वैल्यू बढ़ सकती है, बशर्ते आपकी पूरी टीम की ओर से मेहनत भरपूर की जाए.
- शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से प्रिंटिंग पब्लिशिंग फैशन मीडिया वेब डिजाइनिंग जैसे बिजनेसेज में अच्छा फायदा रह सकता है.
कन्या राशि नौकरी और पेशा (Virgo Monthly Career Horoscope)
-
13 मई तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेंगे.
-
09 मई तक मंगल-बुध का परिवर्तन योग रहेगा जिससे आपके प्रोफेशन में आपकी वर्क क्वालिटी आपके सीनियर्स को आपकी ओर अट्रैक्ट करेगी.
-
13 मई तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मई में अपने वर्कप्लेस पर सबसे ज्यादा बिजी और सिंसियर लोगों में आप सिद्ध हो सकते हैं.
- 24,25,26 मई को एकादश भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे अनइंप्लॉयड पर्सन को बस, अपनी स्किल्स डेवलप करने की जरूरत है, उससे या तो आपको जॉब मिल जाएगी या हो सकता है आपका बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस आपसे, किसी कुटीर उद्योग की शुरुआत ही करा दें.
कन्या राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Virgo Monthly Love Horoscope)
-
02 मई से शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे फैमिली लाइफ में सुधार के बाद आपको मेंटल पीस मिलेगा.
-
अष्टम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे इस माह आपके परिवार में ईगोस्टिक प्रॉब्लम्स या मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- 10 मई से मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपकी लव लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी और लव एंड बॉन्डिंग बढ़ेगी.
कन्या राशि छात्र और शिक्षार्थी (Virgo May Rashifal 2023 Students & Learner)
- 09 मई तक मंगल की आठवीं व 10 मई से सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कंप्यूटर टीम कैंडिडेट्स को एग्जाम्स के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, पॉजिटिविटी के साथ पक्की प्रिपरेशन में लगे रहिए.
- पंचम भाव के लॉर्ड शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित होने से स्कूल एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स न्यू सैशन से बढ़िया पढ़ाई के लिए अपने आप से कमिटमेंट करते दिखाई देंगे.
- गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ऑनलाइन कांसेप्चुअल वीडियोज, कोचिंग क्लासेज, ग्रुप डिस्कशन, लाइब्रेरी स्टडी वगैरह प्लेटफॉर्म्स आपको गारंटीड सक्सेस की ओर ले जा सकते हैं.
कन्या राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo Monthly Education Horoscope)
-
4,5,6 मई को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा जिससे मई के पूरे महीने में आपको हर वक्त घर में, किसी के बीमार होने का डर सताएगा और एक्स्ट्रा हेल्थ कॉन्शियस रहेंगे.
- शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से जहां तक इस महीने में ट्रेवलिंग की बात है तो जॉब के काम से आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है, जो फायदेमंद हो सकता है.
मई महीने में भूलकर भी ना करें
- खुद से वृद्ध लोगों और छोटे बच्चों को हरगिज नाराज ना होने दें.
- दुपहिया वाहन चलाते समय इस महीने लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.
- कांसा या लोहा आपके लिए इस माह नुकसान दायक सिद्ध हो सकता है, बच कर रहें.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Kanya Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ छाया-पुत्राय नमः” मंत्र की 3 माला का जाप करें. और किसी गरीब व्यक्तियों को जूते या चप्पल का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान श्री वेणुगोपाल जी तुलसीदल अर्पित करना चाहिए. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, आम, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करें.
ये भी पढ़ें:
Guru Gochar 2023: गुरु राशि परिवर्तन होने से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वाले अब हो जाएं सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.