Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर यदि चंद्रमा न दिखे तो बिल्कूल भी न हों परेशान, डिजिटल चंद्रमा के दर्शन और इस विधि से करवा चौथ व्रत का कर सकते हैं समापन
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर मौसम का प्रभाव दिखाई दे रहा है. करवा चौथ पर यदि चंद्रमा न दिखाई दे तो परेशान न हों, इन विधियों को अपना कर भी करवा चौथ का व्रत खोल सकते हैं.
![Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर यदि चंद्रमा न दिखे तो बिल्कूल भी न हों परेशान, डिजिटल चंद्रमा के दर्शन और इस विधि से करवा चौथ व्रत का कर सकते हैं समापन Moon Is Not Visible On Karwa Chauth Digital Moon Sighting And This Method Can End Karwa Chauth Vrat Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर यदि चंद्रमा न दिखे तो बिल्कूल भी न हों परेशान, डिजिटल चंद्रमा के दर्शन और इस विधि से करवा चौथ व्रत का कर सकते हैं समापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/e14f923ab7e788eef53e5f2d963dc5b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ की पूजा में अब कुछ ही मिनट शेष रह गए हैं. इस बार मौसम का असर भी करवा चौथ पर दिखाई दे रही है, दिल्ली एनसीआर सहित कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं, बूंदाबंदी की भी स्थिति बनी हुई है. आसमान में बादल छा जाने से सुहागिनों के मन में समय पर चांद के निकलने पर संशय नजर आने लगा है. करवा चौथ पर चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत को खोलने की पंरपरा है. लेकिन खराब मौसम के चलते यदि समय पर चंद्रमा के दर्शन न हों, तो क्या करवा चौथ के व्रत को खोला जा सकता है.
करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए और पति के स्वास्थ के लिए रखती हैं. यदि करवा चौथ पर चांद दिखाई न दे तो घबराने और परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप बिना चाँद देखे भी यह व्रत पूरे विधि-विधान के साथ खोल सकती है. पंचांग के अनुसार सुहागिनें शुभ मुहूर्त में ही पूजन और व्रत का पारण कर सकती हैं.
पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के मुताबिक जिन स्थानों पर मौसम ठीक नहीं है, पानी बरस रहा है, वहां कैसे दर्शन होंगे यह एक प्रश्न खड़ा हो गया है. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के मुताबिक़ ऐसे में उन रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया जा सकता है जो दूसरे शहर में रहते हैं उनसे वीडियो कॉल करके चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं. चंद्रमा तो निकला हुआ है लेकिन उसके बीच में कुछ आ गया है. इसके लिए आप वीडियो कॉल के जरिए चंद्रमा के डिजिटल दर्शन कर सकते हैं. करवा चौथ पर पंचांग के अनुसार अपने शहर के चंद्रोदय का समय देखकर भी डिजिटल चंद्रमा दर्शन कर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.
इसके साथ यदि इनमें से कुछ भी संभव नहीं हो पा रहा है. नेट की स्पीड की समस्या, नेटवर्क का यदि कोई समस्या है तो घर में ही भगवान शिव के सिर पर विराजमान चंद्रमा को देखकर भी करवा चौथ व्रत की पूजा और समापन किया जा सकता है. भगवान शिव के सिर पर चंद्रमा विराजते हैं. इसीकारण भगवान शिव को शशिशेखर कहा जाता है. पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त में चंद्रमा की पूजा कर सकते हैं.
पूजा की अन्य विधि
इसे साथ ही चौकी सजाएं और चौकी लाल कपड़े बिछा कर उस पर चावल से चांद की आकृति बनाएं. इसके बाद ओम चतुर्थ चंद्राय नमः मंत्र का जाप करके चंद्रमा का आह्वान करिए. इसके बाद आप विधि-विधान से पूजन कर अपना व्रत पूरा कर ले.
Karwa Chauth 2021: पति हो चांद जितना दूर तो कैसे निहारें भरपूर, ऐसे मनाएं डिजिटल करवा चौथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)