Morning Mantra For Good luck: कहते हैं दिन की शुरुआत जितनी अच्छी होती है आपका पूरा दिन भी उतना ही अच्छा जाता है. ऐसा आप आजमा के भी देख सकते हैं. जिस तरह अपने घर को मजबूत बनाने के लिए हम नींव को मजबूत बनाते हैं उसी तरह पूरा दिन अच्छा गुजरे उसके लिए दिन की शुरुआत अच्छी होना जरूरी है. कहते हैं अगर सुबह सवेरे उठकर इन मंत्रों का उच्चारण किया जाए, तो आपके लिए काफी फायदेमंद रहता है. शास्त्रों में आपके दिन को शुभ बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें से एक मंत्रों का उच्चारण है. आंख खुलते ही अगर इन मंत्रों का उच्चारण सही से किया जाए, तो न सिर्फ आपका दिन शुभ होगा. बल्कि जीवन में सभी समस्याओं का अंत भी हो जाएगा. इन मंत्रों के उच्चारण से न सिर्फ आपका भाग्य साथ देने लगेगा. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. तो आइए जानते हैं सवेरे आंख खुलते ही किन मंत्रों का उच्चारण किया जाना चाहिए.
1. कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती.
करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्..
सुबह सूर्योदय से पहले ही इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का उच्चारण करने से पहले हाथों की हथेलियों को जोड़ते हुए हाथ को देखते हुए पढ़ना चाहिए. यह सूर्य देव का मंत्र है. कहते हैं हाथ की हथेली में देवताओं का वास होता है. हथेली के सबसे आगे वाले भाग में देवी लक्ष्मी, मध्य वाले भाग में देवी सरस्वती का वास होता है और मूल भाग में परमब्राह्मा गोविंद का वास होता है. अगर सुबह उठकर हाथों के दर्शन करेंगे, तो आंख खुलते ही देवताओं के दर्शन करने से दिन अच्छा गुजरेगा.
2. समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमंडले,
विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्श क्षमस्व मे..
बिस्तर से उठने के बाद जमीन पर पैर रखने से पहले पृथ्वी माता के मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जरिए जमीन पर पैर रखने की विवशता की माफी मांगनी चाहिए.
3.‘गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति.
नर्मदे सिन्धु कावेरि जल स्मिन्सन्निधिं कुरु..’
इस मंत्र का जाप सुबह स्नान के समय करना चाहिए.
4. सर्वमंगल मांगल्यै शिव सवार्थ साधिक।
शरण्ये त्रयम्बके गौरि नरायणि नमोस्तु ते।।
ये मंत्र मां भगवती नारणयी के लिए है. इस मंत्र में कहा जा रहा है कि आप ही सब मंगल देने वाली हो. कल्याण दायिनी शिवा हो. आप ही सब पुरुषों को सिद्ध करने वाली, तीन नेत्रों वाली एंव गौरी हो. तुम्हे नमस्कार, तुम्हे नमस्कार, तुम्हे नमस्कार.
5. ओम गं ऋणहर्तायै नमः अथवा ओम छिन्दी छिन्दी वरैण्यम् स्वाहा।
ये कर्ज से मुक्ति कराने वाला मंत्र है. इस मंत्र के जरिए भगवान गणेश को नमस्तार किया जाता है. यह ऋषहर्ता मंत्र है. इसके प्रतिदिन जाप से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति का कर्ज धीरे-धीरे कम होता जाता है. इतना ही नहीं, मंत्र से धीरे-धीरे इतना फायदा होता है कि बाद में आपको कर्ज की नौबत ही नहीं आती।
Ganesh Visarjan: अनंत चतुर्दशी के दिन ही होगा गणपति विसर्जन, इस शुभ मुहूर्त में करेंगे बप्पा का विसर्जन, तो होगा शुभ-लाभ
Rishi Panchami 2021: गणेश चतुर्थी के अगले दिन रखा जाता है ऋषि पंचमी का व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त