Morning Tips: सुबह सवेरे करें ये काम, अच्छी सेहत के साथ किस्मत के सितारे भी हो जाएंगे मेहरबान
Morning Tips: सुबह की शुरुआत खुशनुमा हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है लेकिन अगर आप सुबह के साथ अपना जीवन खुशहाल बनाना चाहते हैं तो रोजाना मॉर्निंग में कुछ खास काम जरुर करें.
Morning Tips: अगर आपकी सुबह अच्छी होगी तो शाम भी. शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है. यूं तो अपना दिन अच्छा बनाने के लिए लोग सुबह सुबह कई सारे काम करते. सुबह जब सोकर उठते हैं तो ज्यादातर सोचते हैं कि आज कुछ ऐसा हो जाए जिससे पूरा दिन बन जाए. कुछ लोग सुबह सुबह उठते ही स्नान आदि के बाद ईश्वर की आराधना करते हैं. साथ ही दान-पुण्य करते हैं.
आंख खुलते ही कोशिश करते हैं कि कोई अच्छी दिखे ताकि पूरा दिन अच्छा हो, लेकिन शास्त्रों में ऐसी तमाम बातें बताई गई हैं जिनको अगर समझ लें तो जीवन में होने वाली सभी परेशानियों को खत्म किया जा सकता है.
सुबह उठकर कुछ काम कर लें तो आपका मन शांत हो सकता है और पूरे दिन आपका अच्छा व्यतीत हो सकता है. जीवन में किस्मत के सितारे आप पर मेहरबान हो इसके लिए कुछ कार्य करने चाहिए और कुछ कार्य नहीं करने चाहिए आइए जानते हैं सुबह सवेरे क्या कार्य करने चाहिए और क्या कार्य नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में
हल्दी या केसर का तिलक से गुरु की मिलती है कृपा
सुबह हल्दी या केसर का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. ऐसा करने से देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की कृपा बनी रहती है और कुंडली में भी शुभ स्थिति बनती है. ऐसा करने वालों पर गुरु की विशेष कृपा होती है और करियर में सदैव लाभ मिलता है. गुरु के मजबूत रहने से जीवन के हर क्षेत्र में लाभ होता है.
तुलसी की पूजा से बुध व गुरु देते हैं शुभ फल
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सुबह स्नान आदि से निवृत होकर तुलसी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ घर में सुख-शांति बनी रहती है बल्कि ग्रहों के राजकुमार बुध और देवताओं के गुरु बृहस्पति भी शुभ फल देने लगते हैं. इनकी पूजा करने से इन ग्रहों के दोष दूर होते हैं और जीवन में ऐश्वर्य और प्रगति आती है. साथ ही कुंडली में इनकी स्थिति मजबूत होती है.
सूर्य पूजा से दूर होता है सूर्य दोष
सुबह जल्दी हर रोज सूर्य को जल देना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और घर.परिवार और समाज में आपका यश फैलता है. साथ ही ऐसा करने से सूर्य से संबंधित दोष भी खत्म होने लगते हैं. सूर्य को जल देने से हड्डियों और आंख की समस्या खत्म होती है और कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है.
पीपल की पूजा से खत्म होता है शनि व राहु दोष
हिंदू धर्म में पीपल को पूजनीय बताया गया है इसलिए सुबह पीपल को जल अवश्य देना चाहिए. शास्त्रों में बताया गया है कि पीपल की पूजा करने से जिन जातकों की कुंडली में शनि व राहु दोष है तो उन्हें इनके कुप्रभाव से मुक्ति मिलती है. साथ ही कई शास्त्रों और पुराणों में बताया गया है कि पीपल को जल देने से भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है और पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं.
दुर्गा सप्तशती से शुक्र होता है मजबूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसारए सुबह दुर्गा सप्तशती के कवचए कीलक अर्गला स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से जातक की कुंडली में बुध और शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और दोनों ही शुभ फल देने लगते हैं. इनके पाठ करने से आपके सभी कष्ट दूर होते हैं और आपके ऊपर आने वाली परेशानियां पहले ही खत्म हो जाती हैं. इनका पाठ करने से देवी दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है और सभी कार्य आसानी से पूरे होते हैं.
महमृत्युंजय मंत्र का जप करना बहुत उत्तम
सुबह महमृत्युंजय मंत्र का जप करना बहुत उत्तम माना गया है. शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसा करने से भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ-साथ चंद्र मंगल राहु केतु और शनि के भी दोष दूर होते हैं और सभी शुभ फल देने लगते हैं. इन ग्रहों के शुभ फल देने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और साहस व उत्साह बना रहता है.
नींद खुले तो तुरंत बिस्तर छोड़ दें
अगर सुबह आपकी नींद खुल गई है तो फिर आप बिस्तर पर न लेटे रहें। तुरंत उठ जाएं. आलस्य करके लेटे रहने से आपकी सारी ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
न करें एल्कोहल का सेवन
सुबह के समय एल्कोहल का सेवन न करें. इससे आपके सेहत में कई समस्या आएंगी. जिससे आगे चलके आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सिगरेट को तौबा
सिगरेट आप कभी भी लें ये आपके सेहत को नुकसान पहुंचाएगा ही लेकिन फिर भी इसे सुबह लेने से दूरी बनाएं. यदि सुबह के समय आपने इसका सेवन किया तो कैंसर की संभावना और अधिक बढ़ जाती है.
लड़ाई-झगडा न करें
सुबह.सुबह कभी भी लड़ाई-झगडा न करें। इससे आपका तनाव बढ़ेगा और आपका पूरा दिन खराब हो जाएगा.
मसालेदार खाना न खाएं
सुबह के समय मसालेदार खाना खाने से परहेज करें. कोशिश करें कि सुबह हल्का खाना अपनी डाइट में शामिल करें.
Kharmas 2024: खरमास दिसंबर में कब लग रहे है ? इस दिन से बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.