Good Morning Tips: शास्त्रों में ऐसा माना गया है की हमे प्रताकाल सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को मिला कर उनका दर्शन करना चाहिए. यह मनुष्य का सबसे पहले कर्म होना चाहिए. आंख खुलते ही हमे सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए की हमे सबसे पहले यह कार्य करना है. सुबह अपनी आंखें खोलते समय सबसे पहले अपने हथेलियों का दर्शन करें. अपने हाथ की हथेली देखने से पहले किसी भी वस्तु या व्यक्ति को न देखें.
इस छोटे से काम को अपने जीवन का नियम बना ले. यह छोटा सा काम आपकी जिंदगी बदल सकता है. ऐसा माना गया है की आपकी हथेलियों में आपके जीवन का मंत्र है. जिससे आप खुद सवार सकते हैं. अपनी हथेली को देखते समय एक मंत्र का उच्चारण भी करना चाहिए. सुबह प्रताकाल सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर देखें और इस मंत्र का कम से कम एक बार जाप जरूर करें. मंत्र-
कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।
अर्थात् हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान गोविन्द (ब्रह्मा) का निवास है। प्रभात यानि (सुबह का समय) में मैं इनका दर्शन करता हूं.
Hanuman Puja: मंगलवार के दिन इस शुभ पहर में करें हनुमान जी की पूजा, बरसेगी कृपा, होगा विशेष लाभ
ऐसी मान्यता है की अगर आप रोज सुबह प्रताकाल अपनी हथेलियों को देख कर इस मंत्र का जाप करते हैं तो आप की जिंदगी से कष्ट दूर भागेंगे. आप अपने हाथो में मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और गोविंद भगवान को नमन करते हैं.इस काम को आपकी दिनचर्या का एक अनमोल भाग बताया गया हैं. जैसे नहाना, खाना आदि यह सब काम जरूरी हैं वैसे ही इंसान के लिए सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखना बीज जरूरी माना गया है.
इस छोटे से काम से आप अपनी किस्मत खुद बदल सकते है. यह छोटा सा मंत्र आपको सभी विघ्न बाधाओं से दूर रखता है और और आपका दिन अच्छा जाता है. आपके सभी काम पूरे हो जाते है. अगर आप भी अपने दिन की शुरुवात अच्छे से करने चाहते हैं तो इस छोटे से उपाय से अपना दिन सवार सकते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.