Morpankh Upay: कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति महत्वपूर्ण स्थान रखती है. ज्योतिष अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति अच्छी है, तो उसे कम मेहनत से ही सभी चीजें मिल जाती हैं. लेकिन ग्रहों की अशुभ स्थिति व्यक्ति को मेहनत के बाद भी कुछ हासिल नहीं करने देते हैं. ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पैसा-रुपयों से लेकर अन्य कई तरह की परेशानियां उसके रास्ते में खड़ी दिखाई देती हैं. ऐसे में इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के कुछ उपायों का सहारा लेना पड़ता है. 


मोरपंख से किए गए ये 10 सरल उपाय (Morpankh Upay) बहुत ही प्रभावशाली और कारगर हैं. आइए जानते हैं व्यक्ति जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए मोरपंख का कैसे इस्तेमाल करें. 


मोरपंख के 10 सरल उपाय (Easy Remedies Of Morpankh)


1. मान्यता है कि व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष (Rahu Dosh) होने पर उसके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. ऐसे में मोरपंख की ताबीज बनाकर अपने दाहिनी हाथ में बांध लें. ऐसा करने से राहु दोष से उत्पन्न हो रही समस्याएं दूर हो जाती हैं. 


2. कई बार घर में मौजूद वास्तु दोष (Vastu Dosh) भी व्यक्ति की तरक्की में बाधा पैदा करते हैं. ऐसे में व्यक्ति को घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी (Ganesh Ji) प्रतिमा के साथ दो मोरपंख लगा देने चाहिए. ऐसा करने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं. 


3. ज्योतिष अनुसार शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी (Hanuman Ji) के सिंदूर से मोरपंख पर दुश्मन का नाम लिखें और किसी मंदिर या पूजा स्थान पर रख दें. और अगले दिन इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से बड़े से बड़ा दुश्मन भी घुटने टेक देगा. 


4. काम में आ रहीं रुकावटों के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में मोरपंख लेकर 11 बार हनुमान जी का कोई सिद्ध मंत्र का जाप करना चाहिए. इस दौरान हर मोरपंख पर फूंक मारें. फिर जब किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाएं, तो इसे छूने से व्यक्ति के सभी कार्य पूरे हो जाते हैं.  


5. मान्यता है कि पढ़ाई में मन न लगने पर किताब में एक मोरपंख रखने से बच्चे का पढ़ाई में मन लगने लगता है. 


6. अगर घर में कलह कलेश हो रहे हैं तो पूजा स्थान पर रखी धार्मिक ग्रंथ में मोरपंख रखें. इससे देवी-देवता प्रसन्न होकर परिवार को सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं. 


7. कहते हैं कि जो लोग मनपसंद जीवन साथी चाहते हैं उन्हें 40 दिनों तक राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) की मूर्ति को एक मोरपंख अर्पित करना चाहिए. 


8. कहते हैं कि घर में सुख-शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति (Shri Krishna) के साथ मोरपंख अवश्य रखें. 


9. ज्योतिष अनुसार बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए व्यक्ति को घर और दुकान की पूर्व दिशा में मोरपंख रखने से लाभ होता है. 


10. कहते हैं नजर दोष (Nazar Dosh) से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख रखें. इसे ऐसी जगह रखें जहां आते-जाते लोगों की नजर पड़े, ऐसा करने से नजर दोष खत्म होता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Hanuman Ji: संकटमोचन को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें ये कार्य, भूलकर भी ये काम न करें युवा


Hanuman Puja on Holi 2022: होली पर यूं करें हनुमान जी की पूजा, सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा, घर आएगी सुख-समृद्धि